कम्पोस्ट खाद्य प्लांट का लोगों ने किया विरोध, निर्माण कार्य रोका

0
1336

झाँसी। बिजौली बीच आवादी में नगर निगम की खाली पड़ी भूमि पर निर्माणाधीन कम्पोस्ट खाद प्लांट पर बिजौली व आस पास की महिलाओ ने विरोध प्रदर्शन के बाद मजदूरो ने काम बन्द कर दिया।
मामले की सूचना पाकर थाना प्रेमनगर की बिजौली पुलिस मौके पर पहुंची और विरोध कर रहे लोगों को अपनी बात आला अधिकारीयों के सामने रखने की बात कहकर बाहर कर दिया
थाना प्रेमनगर के बिजौली सैंयर मार्ग पर स्थित शमसान घाट के अन्दर खाली पड़ी भूमि पर नगर निगम के माध्यम से कम्पोस्ट खाद बनाने के लिये सीवर टैंक निर्माण किया जा रहा है जिसका काम इंदौर की कम्पनी को दिया गया है। जिसका कम्पनी लगभग एक माह से भी ज्यादा समय से उक्त निर्माण कर रही है कम्पनी के ठेकेदार नवीन गुप्ता ने बताया कि जो प्लांट खाद का लगाने का काम चल रहा है यह हिंदुस्तान में तीसरा प्रोजेक्ट है जिसमें सीवर कचरा से खाद बनाया जाएगा तथा साथ ही साथ खाद के बाद जो गंदा पानी निकलेगा उसे फिल्टर कर मछली पालन का कार्य शुरू किया जायगा। ठेकेदार ने बताया कि लोगो को गुमराह किया गया है कि प्लांट लगने के बाद निकलने बाले पानी से वदवू आना शुरु हो जायगी जिससे लोग विरोध कर रहे है।
फिलहाल लोगों ने कल जिलाधिकारी को ज्ञापन देने की बात कही है।

कहाँ-कहाँ है प्लांट

ठेकेदार नवीन गुप्ता ने बताया कि सीवर के कचरा से जो अभी दो प्लांट लगाए है उनमे सबसे पहला प्लांट लद्दाख में और दूसरा प्लांट बैंगलौर मे है जिसके बाद तीसरा प्लांट झांसी में बनाया

LEAVE A REPLY