झांसी रेलवे स्‍टेशन पर डॉ. वृंदावन लाल वर्मा को माल्‍यार्पण कर किया याद

0
631

झांसी। मंडल क्षेत्र के विश्‍व प्रसिद्ध सुविख्‍यात उपन्‍यास सम्राट बाबू वृंदावन लाल वर्मा की जयंती मनायी गयी। इस दौरान झाँसी स्‍टेशन परिसर स्थित डॉ. वृंदावन लाल वर्मा की प्रतिमा के साथ ही साथ स्‍थापित राष्‍ट्रकवि मैथिलीशरण गुप्‍त एवं आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी की प्रतिमाओं पर प्रात: 10.30 बजे अपर मंडल रेल प्रबंधक एवं अपर मुख्‍य राजभाषा अधिकारी अमित सेंगर, मंडल इंजीनियर (मुख्‍या.) एम.पी. कुशवाहा, एम.एम. भटनागर राजभाषा अधिकारी एवं स्‍टेशन निदेशक आर.आर.राजपूत द्वारा माल्‍यार्पण व पुष्‍पांजलि अर्पित कर श्री वर्मा को याद किया गया।
कार्यक्रम में डॉ. वृंदावन लाल वर्मा के व्‍यक्तित्‍व एवं कृतित्‍व के साथ ही साथ उनके साहित्‍य पर राजभाषा अधिकारी, मनमोहन भटनागर द्वारा प्रकाश डाला गया। इस अवसर पर सी.एल.अहिरवार, मुख्‍य स्‍वास्‍थ्‍य निरीक्षक, पी.के.जैन, सीनियर सेक्‍शन इंजीनियर(डब्‍ल्‍यू), एल.के. तिग्‍गा, मुख्‍य टिकट निरीक्षक, विनय कुमार, स्‍टेशन मुख्‍य टिकट निरीक्षक, आर.पी.शुक्‍ला, हैड टीसी मौहम्‍मद उमर खान, वरिष्‍ठ टिकट परीक्षक अमित कुमार, मुख्‍य टिकट निरीक्षक कैलाश कुमार, मुलायम सिंह यादव, उप निरीक्षक, रे.सु.ब. झांसी, वरिष्‍ठ अनुवादक भगवान दास, कनिष्‍ठ अनुवादक, श्रीकांत शर्मा एवं कार्यालय अधीक्षक, राजेश कुमार त्रिपाठी आदि ने भी वर्मा जी की प्रतिमा सहित अन्‍य साहित्‍यकारों की प्रतिमाओं पर पुष्‍पांजलि अर्पित कर उन्‍हें याद किया।

LEAVE A REPLY