मरम्मत कार्य में कार्य की गुणवत्ता की होना चाहिए सघन निगरानी : डीआरएम

ललितपुर रेलवे स्टेशन पर संरक्षा सेमिनार का आयोजन

0
304

झांसी। मंडल रेल प्रबंधक आशुतोष ने ललितपुर स्टेशन पर आयोजित संरक्षा सेमीनार की अध्यक्षता की। सेमीनार में मंडल के परिचालन, इंजिनीयरिंग, सेफ्टी तथा सिग्नलिंग विभाग के 50 से अधिक अधिकारी, पर्यवेक्षक तथा कर्मचारियों ने भाग लिया। डीआरएम आशुतोष ने उपस्थित सभी रेलकर्मियों की काउंसलिंग करते हुए कहा की हमें किसी भी कीमत पर शोर्ट कट नहीं अपनाना है, हर कार्य को पूर्ण दक्षता के साथ शत प्रतिशत संरक्षा मानकों को अपनाते हुए निष्पादन करना है। हमें अपने कर्तव्य निर्वाहन के समय यह विशेष रूप से ध्यान रखना है कि हमारे अपने भी किसी न किसी ट्रेन में यात्रा कर रहे होंगे।


डीआरएम ने बताया कि मरम्मत कार्य के लिए ब्लॉक लेने का कार्य समय रहते पूर्ण कर लेना चाहिए, मरम्मत कार्य में कार्य की गुणवत्ता की सघन निगरानी होना चाहिए, संरक्षा से जुड़े कर्मचारियों के नियमित रूप से स्थानांतरण होना चाहिए, दैनिक रूप से सेफ्टी मीटिंग्स होना चाहिए। इसके अतिरिक्त संरक्षा संवाद में डिस्कनेक्शन एवं रीकनेक्शन के दौरान गाड़ी संचालन पर विशेष प्रकाश डाला गया, साथ ही अन्य विषयों पर जैसे कि स्टेबल लोड, शंटिंग के दौरान ली जाने वाली सावधानी, इंजीनियरिंग ब्लॉक, पावर एवं ट्रैफिक ब्लॉक के समय बरतने वाली सावधानियाँ तथा कैटल रन ओवर के समय बर्ती जाने वाली सावधानियों आदि विषयों पर सघन चर्चा की गई। संरक्षा सेमीनार के बाद श्री आशुतोष द्वारा ललितपुर यार्ड टर्नआउट, पॉइंट्स आदि का सघन निरीक्षण किया तथा शत प्रतिशत संरक्षा मानकों का पालन करने के निर्देश दिए | उन्होंने ललितपुर-बिरारी के मध्य निर्माणाधीन रोड अंडर ब्रिज पर चल रहे बॉक्स पुशिंग कार्य का सघन निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उनके साथ वरिष्ठ मंडल सिग्नल एवं टेलिकॉम अभियंता अमित गोयल, वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी अतुल यादव, वरिष्ठ मंडल अभियंता आईपीएस यादव, वरिष्ठ मंडल इंजिनीयर (मध्य) कपिल गोयल, उप मुख्य इंजिनीयर (निर्माण) सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY