न्‍याय की मांग को लेकर लगाई एसएसपी से गुहार

0
529

झांसी। दहेज उत्पीड़न की शिकार विवाहिता को मुकदमा दर्ज कराने के बाद भी न्याय नहीं मिल पा रहा है। मुकदमे की जांच कर रहे विवेचना अधिकारी द्वारा उसे उल्टा बंद करने की धमकी दी जा रही है, तो दूसरी ओर ससुराल वाले उस पर राजीनामा करने का दबाव बना रहे हैं। पीड़िता ने इस पूरे मामले को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की शरण ली।
कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत रहने वाली इस पीड़िता ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देते हुए अवगत कराया कि उसका विवाह मई माह में कोतवाली क्षेत्र में ही रहने वाले एक युवक से हुआ था। इस विवाह में उसके मायके वालों ने ढाई लाख रुपए नगद तथा जेवरात आदि सहित गृहस्थी का सामान दहेज में दिया था। पहली विदा के बाद जब वह ससुराल पहुंची, तो ससुराल वालों ने उससे दो लाख रुपयों की मांग करनी शुरू कर दी। इस मांग को लेकर उसका तरह-तरह से उत्पीड़न किया जाने लगा और उसकी मारपीट की जाने लगी। इसके चलते ससुराल वालों ने उसे घर से भी निकाल दिया। इस मामले की रिपोर्ट उसने थाना कोतवाली में दर्ज कराई थी, लेकिन रिपोर्ट दर्ज होने के बाद से लेकर अब तक कोई भी कार्रवाई नहीं की गई। यहां तक कि न्यायालय में मीडिएशन कराया गया, लेकिन वह भी फेल हो गया। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद 3 महीने का समय निकल जाने के बाद भी विवेचना अधिकारी ने न तो उसके बयान लिए और न ही आरोपियों के खिलाफ आरोप पत्र न्यायालय में दाखिल किया। गत दिवस जब उसने विवेचना अधिकारी से इस बात को लेकर संपर्क किया तो विवेचना अधिकारी ने उल्टा उसे बंद कर देने की धमकी दी। वही ससुराल वाले उस पर मुकदमे में राजीनामा करने के लिए दबाव बना रहे हैं और राजीनामा करने से मना करने पर जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। प्रार्थना पत्र में उसने दर्ज मुकदमे की विवेचना शीघ्र पूरा किए जाने, आरोपियों को गिरफ्तार किए जाने तथा जान माल की सुरक्षा किए जाने की गुहार की है।

रिपोर्ट – प्रभात साहनी

LEAVE A REPLY