चयनित अभ्यर्थियों को 13 दिवसीय प्रशिक्षण के बाद मिल सकेगा पांच लाख तक का लोन

0
448

झांसी। प्रशिक्षित कृषि स्वावलंबन योजना एग्री जंक्शन के चयनित अभ्यर्थियों का 13 दिवसीय प्रशिक्षण संस्थान आरसीटी पंजाब नेशनल बैंक हंसारी में उप कृषि निदेशक एम पी सिंह द्वारा प्रशिक्षण का शुभारम्भ दीप प्रज्वल्‍लन कर किया, जिसमे उप कृषि निदेशक द्वारा बताया गया कि यह मुख्यमंत्री अति महत्वपूर्ण योजना जो कि कृषि स्नातक बेरोजगारों के लिए पिछले 5 वर्षों से संचालित है।
इसमें विभिन्न विकास खंडों में अधिक से अधिक वन स्टॉप शाप एग्रीजंक्शन केंद्र स्थापित स्थापित कर किसानों अपने नजदीक सुविधाजनक रूप से कृषि निवेश देते हुए तकनीकी जानकारी दी जाती हैं। कृषि विभाग द्वारा पिछले 5 वर्षो से लगभग 30 से अधिक कृषि बेगोजगार स्नातकों को रोजगार कराते हुए केंद्र स्थापित कर किसानों को सुविधाजनक कृषि निवेश मुहैया कराई जा रही है। संस्थान के शाखा प्रबंधक निदेशक भुवनेश दुबे द्वारा बताया गया कि उनके इस प्रशिक्षण केंद्र से पिछले 5 वर्षों से विभिन्न प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण प्रदान कर जनपद के सभी विकास खंडों में एग्रीजंक्शन केंद्र स्थापित किए जा चुके है। योजना प्रभारी दीपक कुशवाह विषय वस्तु विशेषज्ञ द्वारा योजना के तकनीकी बिंदुओं पर जानकारी देते हुए बताया कि प्रशिक्षणार्थियों को कृषि विभाग द्वारा बीज, उर्वरक कीटनाशक के लाइसेंस भी निशुल्क उपलब्ध कराए जाएंगे जिनके द्वारा एग्रीजंक्शन केंद्र से सभी कृषि निवेशों को बेच सकेगें। साथ ही इनको 5 लाख ऋण भी उपलब्ध कराया जाएगा।

LEAVE A REPLY