गुलाब के फूलों व चन्दन से होली का उत्सव मनाया

0
996

झांसी। सनशाइन क्लब झांसी के तत्वावधान में डॉ. कृष्ण मोहन अग्रवाल की अध्यक्षता, पैरालिसिस विशेषज्ञ डॉ. डीएस गुप्ता वरिष्ठ फिजीशियन सिविल हॉस्पिटल एवं चेयरपर्सन एमबीएस डा. केश गुप्ता के आतिथ्य में होली उत्‍सव मनाया गया। इसमें गुलाब के फूलों व चंदन के साथ मस्ती की गई और लतीफों के साथ हास्य के मध्य मनमोहक नृत्य करते होली उत्सव मनाया।
कार्यक्रम का आरंभ वंदेमातरम गायन के विधिवत तरीके से किया गया। उसके बाद अतिथियों का स्वागत उनके ऊपर पुष्प वर्षा कर किया गया। होली के अवसर पर हंसी के फुव्‍वारे,मनमोहक गीत, लतीफे आदि सुनाकर व्‍यंग्‍य प्रस्तुत किए गए, जिसमें दिनेश पाठक, आंचल जैन व बीनू डालमिया ने अपनी-अपनी प्रस्तुति दी। सामूहिक नृत्‍य कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहा। इस अवसर पर संस्था के संस्‍थापक अशोक अग्रवाल काका, रोहित जैस्वाल, प्रमोद अग्रवाल, नीलेश मोदी, अनूप बिंदल, संजीव गर्ग, राजकुमार अग्रवाल, विवेक बरसैंया, कपिल नगरिया, अमित जैन, वेद प्रकाश भाटिया, सुरेखा जयसवाल, अर्चना गुप्ता, साधना अग्रवाल, सुनीता अग्रवाल, नीलम नगरिया, मधु मोदी, शालिनी अग्रवाल, अर्चना बिंदल, मंजू अग्रवाल, आशा अग्रवाल आदि मौजूद रहे। संचालन कार्यक्रम संयोजक दम्‍पत्‍ति वीनू वीरेंद्र डालमिया ने किया। अंत में सभी का आभार सचिव विनोद अग्रवाल ने व्यक्त किया।

मस्‍ती कर मनाया होली का त्‍यौहार

एएस इवेंट प्लानर द्वारा स्‍थानीय गार्डन में जश्न ए रंग कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसमें जेसीआई झांसी उड़ान, प्रतीक्षा मेकअप स्टूडियो, द ग्राउंड कैफे आदि संस्थाएं सम्‍मिलित हुईं।


कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रेन डांस सेटअप, फूलों की होली, ढोल व डीजे रहे। संस्‍था की संचालिका अंजली सिंह ने बताया कि इस कार्यक्रम का आयोजन प्रति वर्ष पिछले 5 वर्षों से लगातार करती चली आ रही है और धीरे-धीरे इस कार्यक्रम के प्रति लोगों का रुझान बढ़ता जा रहा है। होली आते ही लोग इस कार्यक्रम का इंतजार करने लगते हैं। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य झाँसी वासियों के साथ मिलकर एक साथ होली मनाने का है। सभी संस्थाओं के साथ मिलकर इस त्योहार को मनाने का उत्साह ही कुछ अलग होता है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर विधायक रवि शर्मा, विशिष्ट अतिथि आरपी निरंजन, संतराम पेंटर, बाबू लाल तिवारी व प्रदीप यादव टांडा रहे।

LEAVE A REPLY