आखिर रेलवे को अनाधिकृत अधिक लगेज की आई सुध

बिना टिकट यात्रियों के खिलाफ चलाया अभियान

0
1495

झांंसी। रेल प्रशासन ने बताया कि विपिन कुमार सिंह वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक के निर्देशानुसार एवं सीमा तिवारी सहायक वाणिज्य प्रबंधक के नेतृत्व में बांदा स्टेशन पर किलाबंदी कर सघन टिकट जांच अभियान चलाया गया। इस अभियान में बिना टिकट, अनियमित यात्रा, बिना बुक लगेज एवं गन्दगी फैलाते हुए कुल 136 प्रकरण दर्ज हुए, जिनसे जुर्माना स्वरुप रूपए 53090 वसूल किये गए। इस अभियान में स्टेशन से गुजरने वाली आठ गाडियों जांच की गयी, जिसमें अनाधिकृत अधिक लगेज/पार्सल आदि की भी जांच की हुई। इस अभियान में मुख्य टिकट निरीक्षक अजय कुमार, राजकुमार, आरके बाजपेई तथा मुख्य वाणिज्य निरीक्षक संजय कुमार द्धारा विशेष योगदान प्रदान किया गया।
इस प्रकार के औचक जांच अभियान भविष्य में भी जारी रहेंगे। अतः यात्रियों से अनुरोध है की उचित यात्रा टिकट लेकर ही यात्रा करें, स्टेशन व रेल परिसर में गंदगी ना फैलाएं तथा असुविधा से बचें।

आज रद्द रहेेेेगी ग्‍वालियर-बरौनी मेल

झांसी। रेल प्रशासन ने बताया कि 22 जुलाई को गाडी संख्या 11124 ग्वालियर-बरौनी मेल अपरिहार्य कारणों से रद्द रहेगी। यात्रियो को होने वाली असुविधा के लिये खेद है।

अपने समाचार देने, व्‍यापार का प्रमोशन कराने, एशिया टाईम्‍स से जुड़ने के लिए सम्‍पर्क करें:-

ईमेल आईडी :- mishra.sumitk@gmail.com और व्‍हाट्स अप नम्‍बर 9415996901

LEAVE A REPLY