प्रभावशाली तरीके सेे बातचीत और बाडी लेंगवेज के सिखाए गुर

0
1057

झांसी। जेसीआई मनस्विनी ने सदस्याओं के व्यक्तित्‍व विकास के लिए लोगों से बात करने की प्रभावशाली तकनीक पर ट्रेनिंग सेशन व कॉण्टेस्ट का आयोजन किया।
ग्रुप की अध्यक्ष रजनी गुप्ता और नेशनल ट्रेनर व मुख्य अतिथि केडी गुप्ता ने दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ् किया। सेशन के दौरान केडी गुप्ता‍ ने माइक हैण्ड्लिंग, बॉडी लेंग्वेज, आई कॉन्टेक्ट आदि पर ट्रेनिंग दी व सभी के स्पीच दौरान उनकी कमियों का लेखा जोखा बताया। कॉन्टेस्ट में 20 से अधिक मेम्बर्स ने स्पीच दिया। इसके बाद कॉन्टेस्ट के लिए सभी को एक मिनट के लिए ऑन स्पाइट टापिक पर बोलना था। इसमें प्रथम विजेता अल्प‍ना, द्वितीय वर्षा साहू व तृतीय कंचन आहूजा रहे। इस मौके पर उषा सचान, वर्षा राय, अपर्णा द्विवेदी, संजू, मनीला, प्राची, राधा, वर्षा साहू, कल्पना खर्द आदि मौजूद रहे। अंत में सचिव ऊषा सेन ने आभार व्यक्त किया।

LEAVE A REPLY