प्रदेश में तीसरा स्थान आने पर किया सम्मानित

0
821

झांसी। स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत हुये स्वच्छ सर्वेक्षण 2018 में झाँसी महानगर को प्रदेश में तीसरा स्थान व देश में 60 वॉ स्थान प्राप्त होने पर नगर निगम के महापौर रामतीर्थ सिंघल एवं नगर आयुक्त प्रताप सिंह भदौरिया द्वारा किये गये प्रयासो को लेकर विभिन्न व्यापारिक, सामाजिक, धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने एक अभिनन्दन समारोह का आयोजन झाँसी मण्डल, झाँसी के आयुक्त श्रीमती कुमुदलता श्रीवास्तव के मुख्य आतिथ्य में किया। कार्यक्रम के शुभारम्भ में नगर आयुक्त ने मुख्य अतिथि एवं महापौर को पुष्पगुच्छ भेंट करते हुये कहा कि स्वच्छ सर्वेक्षण 2018 में झाँसी ने जो स्थान प्राप्त किया है। उसके लिए नगर निगम के सभी अधिकारी, कर्मचारी और झाँसी महानगर के गणमान्य नागरिक, आम जनता एवं मीडिया का भरपूर सहयोग रहा। इस सर्वेक्षण की प्रक्रिया 2017 की तुलना में काफी कठिन थी जहाँ एक ओर चार हजार से ऊपर शहर इसमें प्रतिभाग कर रहे थे। इस कारण शहरों के मध्य कठिन प्रतिस्पर्धा रही इन्ही सभी बिन्दुओं को मद्दे नजर रखते हुये पूरी टीम ने बडे़ मनोयोग से कार्य किया, जिसका परिणाम आज हम सभी के सामने है परन्तु अभी शहर के लिए बहुत कुछ किया जाना बाकी है, जिसके लिए हम निरन्तर कार्य करते रहेगें।
कार्यक्रम मे महानगर धर्माचार्य आचार्य पं0 हरिओम पाठक, सिक्ख धर्म गुरू ज्ञानी महेन्द्र सिंह, ईसाई धर्म गुरू फादर रेब जोन स्टीफन, जिला जनकल्याण महासमिति, (बुन्देलखण्ड) से जितेन्द्र कुमार तिवारी, उत्तर प्रदेश व्यापार मंण्डल से संजय पटवारी, उत्तर प्रदेश उघोग व्यापार मण्डल से ब्रज बिहारी सोनी, इण्डियन रेड क्रास सोसाइटी से पंकज गुप्ता, मोदी फोर पी0एम0 ओरगनाईजेशन से संजय द्विवेदी, बुन्देलखण्ड कला साहित्य संस्थान से रवीश त्रिपाठी, जिला सहकारी बैंक समिति से पुरूषोत्तम स्वामी, टैक्स बार एसोसिएन से पुरूषोत्तम पुरबार, महिला व्यापार मण्डल से श्रीमती कंचन अहुजा, अग्रवाल युगल संस्थान से अतुल अग्रवाल किलपन, मानिक चौक व्यापार मण्डल से विनोद सव्रबाल, टण्डन रोड सीपरी बाजार व्यापार मण्डल से पंकज शुक्ला, सीपरी बाजार व्यापार मण्डल महासमिति से संतोष साहू आदि सहित कई अन्य संगठनों ने महापौर रामतीर्थ सिंघल, मण्डलायुक्त श्रीमती कुमुदलता श्रीवास्ताव, नगर आयुक्त प्रताप सिंह भदौरिया को सॉल श्रीफल, पुष्पगुच्छ तथा प्रतीक चिन्ह आदि भेंट कर सभी का अभिनन्दन किया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि मण्डलायुक्त श्रीमती कुमुदलता श्रीवास्तव ने नगर निगम द्वारा किये गये प्रयासों की सराहना करते हुये 2019 में होने वाले सर्वेक्षण के लिए अभी से जुट जाने को कहा साथ ही यह भी आश्वस्थ किया कि इस सम्बन्ध में जहाँ भी उनसे चर्चा अथवा अन्य किसी भी सहयोग की आवश्यकता होगी उस पर तुरन्त विचार किया जायेगा।
महापौर ने नगर वासियों का आभार व्यक्त करते हुये कहा कि इस सर्वेक्षण में जो स्थान नगर को प्राप्त हुआ है उसमें आप सभी की सहभागिता सराहनीय रही है वास्तव में आप सभी अभिनन्दन के पात्र हैं। इस मौके पर जिला जनकल्याण महासमिति द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण 2018 में सतत रूप से किये गये सराहनीय कार्यों को लेकर महासमिति के केन्दीय अध्यक्ष श्री जितेन्द्र कुमार तिवारी का भी अभिनन्दन प्रतीक चिन्ह देकर किया गया।
कार्यक्रम मे संयुक्त नगर आयुक्त अरूण कुमार गुप्त, प्रभारी अपर नगर आयुक्त रोहन सिंह, मुख्य अभियन्ता लक्ष्मीनारायण सिंह, जोनल सेनेटरी ऑफीसर रवि निरंजन, आई0टी0 अधिकारी राकेश साहू उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY