भव्यता के साथ बनाया जाएगा राम मंदिर : उप मुख्यमंत्री

0
816

झाँसी। भाजपा की सरकार ने देश व प्रदेश में चहुमुखी विकास की धारा बहा दी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गरीबोंं के लिए खजाना खोल के रख दिया, जहां हमारी देश की महिलाएं चूल्हे में खाना बनाती थी। उनकी परेशानियों को देखते हुए प्रधानमंत्री ने प्रधानमंत्री उज्जवला गैस योजना चलाकर अभी तक लगभग एक करोड़ गरीब परिवारोंं को गैस कनेक्शन दिए। किसानों को उनकी फसल का उचित मूल्य दिलाया। पांच लाख तक का स्वास्थ्य बीमा दिया जा रहा है, जिससे आप स्वास्थ्य बीमा कार्ड दिखा कर सरकारी एव प्राइवेट अस्पतालों में पांच लाख तक इलाज करा सकते है। उत्तर प्रदेश में 316 तहसील है, जिनमे 26 तहसीलों में आने जाने के लिए सड़केंं नही थी। भाजपा ने उन तहसीलों में सड़क बनवाई। उक्‍त विचार उप्र के उप मुख्‍यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने मऊरानीपुर में अखिल भारतीय कान्य कुब्ज वैश्य सभा भोजवाल के तत्वावधान में आयोजित बंगरा के गायत्री मंदिर परिसर में भोजवाल महाधिवेशन एव परिचय सम्मेलन के मौके पर व्‍यक्‍त किए।
उन्‍होंने कहा कि गरीबो को आवास व बिजली कनेक्शन मुफ्त दिए जा रहे हैं। प्रदेश के गुंडे या तो जेल में है या मुठभेड़ में मारे गए। राम मंदिर भी भव्यता के साथ बनाया जाएगा। भाजपा अभी हो रहे चार राज्यो में विधान सभा चुनाव में भारी बहुमत से सरकार बनाने जा रही है। गांधी परिवार का नाम लिए बगैर उन्‍होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री ने नोटबन्दी बन्दी कर पीढ़ियों से रखी काली कमाई रखने वालों को उजागर कर दिया।

इस दौरान उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने 266 करोड़ की लागत से 19 परियोजनाआेें का शिलान्यास किया व तीन परियोजनाओं का लोकार्पण किया।परियोजनाओं में 172 करोड़ रुपये ग्रामीण सड़कों के निर्माण के लिए तथा बुन्देलखण्ड के कालपी, मदारीपुर मार्ग, हमीरपुर कालपी मार्ग, मऊ लहचूरा मार्ग, मऊ टीकमंगढ़ मार्ग, मुराठा धमना मार्ग, चिरगांव भांडेर मार्ग, बड़ागांव भस्नेह मार्ग, मोठ भांडेर संपर्क मार्ग, सिकन्दरा समथर से दबोह मार्ग, सोजना से जागारा संपर्क मार्ग, गुगरबारा बानपुर संपर्क मार्ग, विरोधा सम्पर्क मार्ग, महरौनी मड़ावरा मदनपुर से दिदोनिया गोराखुर्द सम्पर्क मार्ग, बहादुरपुर से दलपतपुर संपर्क मार्ग, नया खेरा संपर्क मार्ग, पाली बगरिया मार्ग, बासी जखोरा से खिरिया खुरद मार्ग, विरधा से पठारी संपर्क मार्ग, चीमना से मामवदा मार्ग, मनगुवा महर्रा मार्ग से विरोरा संपर्क मार्ग एव पटपुरा संपर्क मार्ग आदि परियोजनाओं का लोकार्पण एव शिलान्यास किया।मऊरानीपुर विधायक बिहारी लाल आर्य के विशेष प्रयास से लुहरगांव पूल का निर्माण व रातोसा रानीपुर संपर्क मार्ग के चौड़ीकरण शीघ्र कराने की घोषणा की।
इस मौके पर पीडव्लूडी विभाग के मुख्य अभियंता एस के गोयल, अधीक्षण अभियंता कृष्ण कुमार, ओ पी सोलर निर्दोष कुमार ने परियोजनाओं के बारे में विस्तार से प्रकाश डाला। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद ने गायत्री मंदिर में नए बने गायत्री हवन हाल का मंत्रोपचार के साथ उद्घाटन किया।।लगभग चालीस मिनट के कार्यक्रम के बाद उपमुख्यमंत्री बड़े लाव लश्कर के साथ हेलीपेड स्थल पर पहुचे ओर अपने अगले कार्यक्रम हरदोई के लिए रवाना हो गए।हेलीकॉप्टर देखने के लिए ग्रामीण क्षेत्रो की हजारों लोगों की भीड़ जमा रही।उपमुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर सुबह बारह बजे से लेकर दो बजे तक व्यस्ततम झाँसी खजुराहो राष्ट्रीय राज्य मार्ग पर जाम व उहापोह की स्थिति नजर आई। इस मौके पर विधायक बिहारी लाल आर्य, रवि शर्मा, जवाहर लाल राजपूत,राजीव पारीछा, जमुना प्रसाद कुशवाहा,अरुण सिंह,अशोक गिरी,अनिल राज,,अनुज शंकर लाल गुप्ता, सांसद भानु प्रताप सिंह ,राज्य मंत्री गोपाल अनजान, कुंदन लाल. कुञ्ज बिहारी गुप्ता, क्षेत्रीय अध्यक्ष मानवेंद्र सिंह जिला अध्यक्ष जमुना कुशवाहा, रामरतन कुशवाहा विधायक ललितपुर, प्रदीप सराओगी, जगदीश सिंह चौहान आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY