रेलवे स्टेशनों पर नशेड़ियों के खिलाफ अभियान जारी

0
1290

झाँसी। जीआरपी ने रेलवे स्टेशन और स्टेशन के आसपास रह रहे नशेड़ियों को नशा मुक्ति की ओर ले जा रहा है। एडीजी जीआरपी वीके मौर्य के निर्देश पर एसपी जीआरपी डॉ. ओ पी सिंह के नेतृत्व में अभियान का संचालन किया जा रहा है। जीआरपी ने झाँसी रेलवे स्टेशन पर दो किशोरों को नशे से मुक्ति दिलाने के लिए नशामुक्ति केंद्र में भर्ती कराया है।
जीआरपी के एसपी डॉ. ओ पी सिंह ने बताया कि जीआरपी यात्रियों के लिए फ्रेंडली सोच को लेकर आगे बढ़ रही है। रेलवे स्टेशन पर कुली, वेंडर्स, घुमंतू, नशेड़ी आदि पेसेंजर्स के साथ होने वाली वारदातों की वजह होते हैं। इनका डोजियर जीआरपी तैयार कर रही है। स्टेशन में आमतौर देने जाने वाले वैध- अवैध वेंडर का रिकार्ड जीआरपी जुटाएगी तो वहीं सफाईकर्मियों और कुलियों का पूरा ब्योरा तैयार कर रही है। किसी भी यात्री के साथ अपराध होने पर क्रॉस एक्जामिनेशन में इन कैटेगरीज का डोजियर होने से इनवेस्टीगेशन में आसानी होगी।

नशेड़ी को नई जिंदगी

एसपी ने बताया कि जीआरपी स्टेशन पर घूमने वाले नशेडियों और घुमंतू की काउंसलिंग कर रही है, कौन नशा छोड़ना चाह रहा है। यह जानकारी हासिल कर रही है। पहल के तहत जीआरपी इन नशेड़ियों को सरकारी पुनर्वास केंद्र में दाखिल करा रहा है और जहां सरकारी केंद्र नहीं है वहां एनजीओ द्वारा संचालित केंद्रों में नशेड़ियों को भर्ती करा रही है।

इनका कहना है

सुधार की गुंजाइश पर अपराधियों की काउंसलिंग कर पुलिस उन्हें समाज से मुख्य धारा से जोड़ने का प्रयास भी कर रही है। साथ में जीआरपी की कोशिश है कि कोई बेनाम मौत न मरे, किसी का अंतिम संस्कार अज्ञात में न हो.
डॉ. ओ पी सिंह, एसपी जीआरपी

LEAVE A REPLY