राजनीतिक प्रत्याशी आदर्श आचार संहिता का करें पालन : जिला निर्वाचन अधिकारी

* जिला निर्वाचन अधिकारी ने देखी एलवीएम इंटर कॉलेज में नामांकन प्रक्रिया की तैयारियां * नामांकन की प्रक्रिया के दौरान ट्रैफ़िक डाईवर्जन का किया निरीक्षण

0
114

झांसी। नगर निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 के अंतर्गत एलवीएम इंटर कॉलेज में 11 अप्रैल से प्रारंभ हुई नामांकन की तैयारियों का जिला निर्वाचन अधिकारी रविंद्र कुमार ने जायजा लिया।
जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने नगर निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 हेतु एलवीएम इंटर कॉलेज में चल रहे नगर निगम झांसी, नगर पालिका बरुआसागर एवं नगर पंचायत बड़ागांव की नामांकन प्रक्रिया का निरीक्षण किया तथा संबंधित आरओ, एआरओ से नाम निर्देशन पत्रों की बिक्री के साथ ही नामांकन हेतु आवश्यक अभिलेखों के संबंध में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने नामांकन के संबंध में दिशा निर्देश भी दिए। उन्होंने एलवीएम इंटर कॉलेज परिसर में होने वाले नामांकन के अंतर्गत बेरीकेटिंग का निरीक्षण किया तथा निर्देश दिए कि बेरीकेटिंग मजबूत हो ताकि किसी भी तरह की गड़बड़ी को रोका जा सके। इसके अतिरिक्त उन्होंने विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों द्वारा नामांकन हेतु आने का रूट प्लान पर भी चर्चा की और निर्देश दिए कि किसी भी दशा में आवागमन बाधित ना हो।

उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि नामांकन प्रक्रिया के दौरान भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों का अक्षरस: अनुपालन किया जाना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने नामांकन हेतु आने वाले प्रत्याशियों को भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों के अनुसार ही नामांकन दाखिल करने हेतु जानकारी दें। प्रत्याशियों को आयोग द्वारा अनुमन्य वाहनों के संबंध में पूर्व से ही अवगत करा दिया जाए ताकि भीड़भाड़ से बचा जा सके। नामांकन के दौरान उन्होंने कहा कि आम जनमानस को आने जाने में समस्या ना हो अतः रूट प्लान का सख्ती से पालन किया जाए। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पुलिस अधिकारियों को भी निर्देशित किया की नामांकन के दौरान किसी भी तरह की अव्यवस्था ना हो, इसे कड़ाई से सुनिश्चित किया जाए। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व आरएस वर्मा, एसीएम मृत्युंजय नारायण मिश्र, डीडी कृषि एमपी सिंह, तहसीलदार सदर डॉ. लालकृष्ण सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY