महिला कोरोना मरीज कैसेे हुई, खंगाला जा रहा क्षेेेत्र का एक एक घर

0
911

झांसी। जनपद के ओरछा गेट मोहल्ले में कोविड पोजीटिव केस मिलने के बाद क्षेत्र के साथ आस पास के मोहल्लों को सील कर दिया गया है तथा मेडिकल टीम द्वारा एक एक घर को छानते हुए सभी का टेस्ट किया जा रहा है। उक्त क्षेत्र में किसी को भी आने जाने हेतु अनुमति नहीं है। मोहल्ले को पूर्ण सील कर दिया गया है। यह बात जिलाधिकारी आन्द्रा वामसी ने मौके का निरीक्षण करते हुए कही। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस प्रभावित मरीज की उम्र 59 वर्ष है और यह एक महिला है।
जिलाधिकारी ने बताया कि ओरछा गेट निवासी महिला जिनकी उम्र 59 वर्ष है, उन्हें 25 अप्रैल 2020 को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। उनके लक्षण को देखते हुए उनका सैंपल लिया और टेस्ट कराया, जो जांच में पॉजिटिव पाया गया। घर में उनके पति, उनकी बेटी व दामाद तथा बेटा है जिन्हें क्वॉरेंटाइन किया गया। उन्होंने बताया कि जिस मोहल्ले में रहती हैं वहां लगभग 300 घर है। सभी को चिन्हित कर लिया गया और घरों में किन-किन लोगों से इनकी मुलाकात है और यह किन-किन लोगों से मिली है। इसको ट्रेस करने के लिए 12 मेडिकल टीम घर घर जाकर सैंपल ले रही है और टेस्टिंग करना शुरू कर दिया है। उन्होंने बताया मोहल्ला बहुत भीड़ भाड़ वाला है। इस स्थिति को देखते हुए क्षेत्र में आने जाने पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगा दिया गया है। उन्होंने बताया कि उक्त महिला से लगभग 2 माह पूर्व राजस्थान के किसी व्यक्ति ने उनसे मुलाकात की थी। इसके अतिरिक्त उनकी कोई ट्रेवल हिस्ट्री नहीं है। उक्त महिला ना कभी विदेश यात्रा पर गई है। ना ही किसी विदेशी से संपर्क में रही और ना कभी किसी विदेश यात्रा से वापस आए व्यक्ति के संपर्क में रही है। जिलाधिकारी आन्द्रा वामसी ने बताया कि सुभाषगंज, ओरछागेट व इनसे सटे मुहल्लो को सील कर दिया गया है, जब तक मेडिकल टीम द्वारा एक एक की जांच पूर्ण नहीं हो जाती। इस मौके पर एसएसपी डी प्रदीप कुमार, मुख्य विकास अधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे, सीएमओ डा गजेंद्र कुमार निगम, एसपी सिटी राहुल श्रीवास्तव, सिटी मजिस्ट्रेट सलिल पटेल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY