झांसी में संचालित उद्योग धंधों में निरंतर गति बनी रहे : मण्‍डलायुक्‍त

*********मण्डलीय उद्योग बन्धु समिति की बैठक मण्डलायुक्त की अध्यक्षता में सम्पन्न ******************** प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना में निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति लायें *********

0
707

झांसी। आयुक्त सभागार में मण्डलीय उद्योग बन्धु की बैठक करते हुये मण्डलायुक्त सुभाष चन्द्र शर्मा ने झांसी मण्डल में संचालित उद्योग-धन्धों को निरंतर गति प्रदान करने के निर्देश दिये।
मण्डलायुक्त ने प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना के अन्तर्गत जनपद झांसी, ललितपुर तथा जालौन को निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति लाने के निर्देश दिये। खादी ग्रामोद्योग आयोग द्वारा जनपद जालौन में पात्र लाभार्थियों को ऋण उपलब्ध कराने मे रुचिपूर्वक कार्य न करने के लिये नाराजगी प्रकट करते हुये निर्देश दिये कि जालौन के एलडीएम इस कार्य में व्यक्तिगत रुचि लेकर कार्य करें। मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना तथा एक जनपद एक उत्पाद योजना के अन्तर्गत तीनो जनपदों को लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति लाने के निर्देश दिये। निवेश मित्र पोर्टल आधारित एकल मेज व्यवस्था की समीक्षा करते हुये निर्देश दिये कि निर्धारित समय के अन्दर ही अपत्तियों का निस्तारण हो जाना चाहिये, जिससे मण्डल की स्थिति अच्छी बनी रहेगी।
बैठक में औद्योगिक अस्थान में आवंटन भूखण्ड पर अनापत्ति, जनपद ललितुपर में नगर पालिका द्वारा गृहकर से सम्बन्धित प्रकरण, निकटतम प्रदेशों से अधिक ग्रेनाइड राॅयल्टी, स्टील औद्याोगिक क्षेत्र बिजौली के भूखण्ड पर प्रकरण के सम्बन्ध में संयुक्त आयुक्त उद्योग को निर्देश दिये कि नियमानुसार अपेक्षित कार्यवाही सुनिश्चित करायें। इस अवसर नगर आयुक्त अवनीश कुमार राय, संयुक्त आयुक्त उद्योग सुधीर कुमार श्रीवास्तव, उद्यमी राजेश शर्मा, संतोष साहू, साकेत गुप्ता, गिरधारी लाल अग्रवाल, दीपक कपूर, आयुष बंसल, चौधरी फिरोज, दीपक कुमार साहू, धीरज खुल्लर सहित अन्य विभागीय अधिकारी व उद्यमी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY