संचार कौशल को बेहतर बनाएं विद्यार्थी : प्रो . गोपा बागची

बुविवि‌ के पत्रकारिता संस्थान में विशेष कार्यक्रम आयोजित

0
201

झांसी। गुरु घासीदास विश्वविद्यालय, बिलासपुर, छत्तीसगढ़ के जनसंचार एवं पत्रकारिता विभाग की अध्यक्ष प्रो. गोपा बागची ने विद्यार्थियों को सुझाव दिया कि सभी संचार कौशल को बेहतर बनाएं। इसके लिए हर विद्यार्थी नियमित रूप से अखबारों को पढ़ें। खुद की जानकारी को अद्यतन रखने के लिए यह बहुत जरूरी है। यह विचार उन्होंने यहां बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के जनसंचार एवं पत्रकारिता संस्थान में मंगलवार को आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में व्यक्त किए।
उन्होंने कहा कि पत्रकारिता का फलक नित नए आयाम छू रहा है। सूचना और तकनीकी में आए बदलाव ने रोजगार के अवसरों में वृद्धि की है। जरूरत है अवसरों को पहचानने की। उन्होंने कहा कि हर विद्यार्थी को निरंतर अभ्यास से अपनी लेखन क्षमता को और माजने की जरूरत है। रोज अच्छा पढ़ें। जो भी पसंदीदा विषय हो उसका विशेष अध्ययन करें। रोज कुछ नया लिखने का अभ्यास करें। अभ्यास से ही लेखन कला कौशल और विकसित होती है। पत्रकारिता ने जनसंपर्क, विज्ञापन, पर्यटन, , फिल्म, साहित्य समेत विभिन्न क्षेत्रों में रोजगार की संभावनाएं पैदा की हैं। समय और अवसर को पहचानने के लिए सतर्क बेहद जरूरी है। यदि विद्यार्थी सचेत होकर निष्ठा से लेखन कार्य में जुटें तो उन्हें निश्चित तौर पर सफलता मिलेगी। उन्होंने विविध उदाहरणों से यह साफ किया कि कैसे अध्ययन और लेखन की कला को निखारा जा सकता है। इससे पहले शिक्षक राघवेंद्र दीक्षित ने सभी विद्यार्थियों से प्रो. बागची का परिचय कराया। सभी शिक्षकों और विद्यार्थियों ने गर्मजोशी से उनका स्वागत किया। अंत में विभाग के समन्वयक डा. जय सिंह ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। इस कार्यक्रम में उमेश शुक्ल, अभिषेक कुमार, अतीत विजय, विजया, सुधीर कुमार, हिमांशु सैनी समेत अनेक लोग उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY