झाँसी मंडल ने टिकट चेकिंग में मई माह में वसूला 6.30 करोड़ का राजस्‍व

******* झाँसी मंडल द्वारा टिकट चेकिंग में अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन ******** टिकट चेकिंग के पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए मई 2024 में कुल 97450 केस दर्ज किये

0
284

झांसी। रेल मण्‍डल झांसी के वाणिज्य विभाग की टिकट चेकिंग टीम ने मई 2024 में बिना टिकट, अनियमित टिकट, बिना बुक्ड लगेज पर यात्रा करने वाले कुल 97450 प्रकरण दर्ज किए। इनसे जुर्माना स्वरूप रुपए 6.30 करोड़ का राजस्व वसूल किया गया।
रेलवे जनसम्‍पर्क अधिकारी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि यात्रियों को उच्च दर्जे की सेवा देने के लिए संकल्पित उत्तर मध्य रेलवे झाँसी मंडल द्वारा निरंतर सर्वोत्तम प्रयास किए जा रहे हैं। साथ ही रेल राजस्व में वृद्धि हेतु सतत प्रयत्नशील है। इस कड़ी में दीपक कुमार सिन्हा मंडल रेल प्रबंधक के मार्गदर्शन तथा वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक/कोचिंग अमन वर्मा के नेतृत्व में चेकिंग स्टाफ द्वारा झाँसी मंडल में बिना टिकट, अनियमित टिकट धारक, बिना बुक्ड लगेज आदि के जरिए न सिर्फ अनधिकृत यात्री व अनियमित गतिविधियों को रोकने का प्रयास किया जा रहा है। बल्कि, विभिन्न आय स्रोतों से अधिक आय अर्जन हेतु निरंतर प्रयास किये जा रहे है। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अमन वर्मा के नेतृत्व में वाणिज्य विभाग की टिकट चेकिंग टीम द्वारा मई माह में बेहतर प्रदर्शन करते हुए रु. 6.30 करोड़ का राजस्व अर्जन किया गया, जोकि एक माह का झाँसी मंडल में अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। बता दें कि इसके पहले झाँसी मंडल में टिकट चेकिंग आय का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन मई 2022 में 5.8 करोड़ रुपए था, जिसको तोड़कर झाँसी मंडल की टिकट चेकिंग टीम ने नया कीर्तिमान स्थपित किया है।

मण्‍डल रेल प्रबंधक दीपक कुमार सिन्हा

इस उपलब्धि को हासिल करने में टिकट चेकिंग स्टाफ द्वारा अथक प्रयास किया गया, जिसमें राजेंद्र सिंह, सैयद ताज अब्बास, अमित गुप्ता, राकेश शर्मा, महेंद्र सिंह पटेल, मुकेश कुशवाहा का कार्य सराहनीय रहा। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अमन वर्मा ने बताया कि भविष्य में भी मंडल द्वारा रेलवे स्टेशनों एवं आरक्षित/अनारक्षित यात्री गाडि़यों में नियमित रूप से सघन टिकट जाँच कराई जाएगी। ताकि बिना टिकट/ अनाधिकृत यात्रियों की यात्रा पर अंकुश लगाया जा सके।

समाचार व विज्ञापन के लिए सम्‍पर्क करें :::: सुमित मिश्रा झांसी ”’ 9415996901

LEAVE A REPLY