वह बच्चा आरपीएफ इंस्पेक्टर से आकर क्यों लिपटा

0
1034

ग्वालियर (झांसी)। ग्वालियर रेल्वे स्टेशन पर एक बच्चा अचानक कही से दौड कर आया और गश्त कर रहे आरपीएफ उप निरीक्षक से रोते हुए आकर लिपट गया। रोते हुए बच्चे को देखकर आरपीएफ उप निरीक्षक को कुछ समझ ना आया, जब उन्होंने बच्चे से पूछा तो उसने बताया कि विगत दिवस उसका दतिया से अपहरण कर लिया गया था और उसको अपहरण करने वाले भी स्टेशन पर ही आसपास घूम रहे हैं। इस पर आरपीएफ उप निरीक्षक ने बच्चे को थाने ले जाकर बैठाया और उन अपहरणकर्ताओं को ढूंढने की कोशिश की। उनके ना मिलने पर दतिया पुलिस से संपर्क किया और जानकारी कर बच्चे को दतिया पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया।
शुक्रवार को उप निरीक्षक अमित कुमार मीणा, आरक्षक हरिकिशन यादव के साथ ग्वालियर रेलवे स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया में गश्त कर रहे थे कि एक बच्चा उनसे लिपट कर रोने लगा तथा बोला अंकल मुझे चार पांच अज्ञात व्यक्ति 28 जून को दतिया से उठाकर ले आए थे। वह भी आस पास हैं। बच्चे के साथ तत्काल ग्वालियर रेलवे स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया तथा बस स्टैंड पर बच्चे के बताए अनुसार अज्ञात व्यक्तियों को ढूंढा, लेकिन कोई नहीं मिला। बच्चे को आरपीएफ पोस्ट ग्वालियर लेकर आएं। पूछताछ में बच्चे ने अपना नाम बृजेंद्र राजपूत पुत्र लक्ष्मण सिंह उम्र 12 वर्ष निवासी मस्जिद के पास रामनगर कॉलोनी थाना दतिया कोतवाली जिला दतिया मध्य प्रदेश बताया। बच्चे की सूचना तत्काल दतिया कोतवाली के उप निरीक्षक कमलेश सोनकर को दी, जिन्होंने बताया बच्चे का अपहरण का मुकदमा दर्ज है। आरपीएफ ग्वालियर की सूचना पर दतिया कोतवाली से उप निरीक्षक कमलेश सोनकर आरपीएफ पोस्ट ग्वालियर आए। उन्होंने बताया कि बालक ब्रजेंद्र के संबंध में 28 जून को मामला पंजीकृत हुआ है। उन्होंने एफआईआर की छाया प्रति पेश की। आदेशानुसार उप निरीक्षक अमित मीणा ने मामला पुलिस से संबंधित होने के कारण सुपुर्दगी नामा बनाकर अग्रिम कार्रवाई वास्ते बालक ब्रजेंद्र को दतिया कोतवाली के उपनिरीक्षक कमलेश सोनकर को स्वस्थ हालत में सुपुर्द किया।

LEAVE A REPLY