दो करोड़ की लागत सेे बनने वाले फिजियाेथेरेपी भवन का हुआ भूमि पूजन

आठ माह में बनकर होगा तैयार नया भवन

0
794

झांसी। बुन्देलखण्ड विष्वविद्यालय के कुलपति प्रो.जे.वी.वैशम्पायन ने विश्‍वविद्यालय परिसर में संचालित फिजियेाथेरेपी संस्थान के नवीन भवन का वैदिक विधि विधान से भूमि पूजन किया।
कुलपति प्रो. जेवी वैशम्पायन, वित्त अधिकारी धर्मपाल, कुलसचिव रामप्रकाष के अतिरिक्त विश्‍वविद्यालय के पर्यटन एवं होटल प्रबन्धन संस्थान के विभागाध्यक्ष प्रो. सुनील काबिया, फिजियोथेरेपी संस्थान के समन्वयक डा.सत्येन्द्र सिंह, डा.सिण्डेला एण्टोनी, अवर अभियन्ता इंजी.अम्बरीश गौतम, निर्माण कार्यदायी संस्था सी.एण्ड डी.एस. के प्रोजेक्ट मैनेजर इंजी.एस.के.कटियार आदि उपस्थित रहे।
उल्लेखनीय है कि विष्वविद्यालय परिसर में फिजियेाथेरेपी संस्थान 2002 में प्रारम्भ किया गया था, परन्तु लगभग डेढ़ दशक बीत जाने के बाद भी संस्थान के पास अपना भवन नही रहा। कार्यदायी संस्था सी.एण्ड डी.एस. के प्रोजेक्ट मैनेजर इंजी.एस.के.कटियार ने बताया कि लगभग दो करोड रूपयेे की लागत से बनने वाला यह भवन आठ माह में बनकर तैयार हो जायेगा।

LEAVE A REPLY