प्‍लास्‍टिक एक अभिशाप है, इसे दूर हटाओ

0
2184

झांसी। आसरा सोसायटी के तत्‍वावधान में ‘प्लास्टिक हटाओ – बीमारी भगाओ’ को लेकर एक जागरूकता रैली निकाली गई। रैली मोंटेसरी स्कूल रामलीला मैदान सदर बाजार से आरम्भ होकर पूरे सदर में घूमी। रैली में स्‍कूल के करीब 200 बच्चे साथ रहे। वहीं आसरा ग्रुप के साथ अतिथियों में महापौर रामतीर्थ सिंघल, प्रदीप सरावगी जिलाध्यक्ष झांसी भारतीय जनता पार्टी, संजय पटवारी प्रदेश अध्यक्ष उप्र व्यापार मंडल, मनमोहन गेंडा प्रयास संस्‍था के अध्‍यक्ष, मुकेश अग्रवाल अध्यक्ष सराफा व्यापार मंडल आदि रहे।
रैली के दौरान अतिथियों ने कहा कि हम सब जानते हैं कि हम पृथ्वी पर अपनी प्रकृति के कारण जीवित है, मगर फिर भी हम अपनी प्रकृति के लिये कुछ नही करते। प्लास्टिक एक ऐसी हानिकारक वस्तु है, जिसके प्रयोग से ना केवल प्रकृति बल्कि मनुष्य को भी हानि पहुँचती हैं। प्लास्टिक खाकर जानवर भी बीमार होकर मर जाते हैं। पालिथीन नालियोंं में फंंसने से नालियां जाम हो जाती है। नाली से गंदगी बाहर आकर हर ओर फैलती है। इस गंदगी से ही हर बीमारी होती है इसलिए प्लास्टिक हटाओ बीमारी भगाओ और देश बचाओ। इस मौके पर आसरा मेम्बर्स पूजा शर्मा, बंटी शर्मा, प्रियंका गुप्ता, प्रीति साहू, सौम्या अग्रवाल, रीता, मुहमद आदिल, कुसुमलता, वंदना, पूजा राय, अर्चना साहू, सपना, काजल के साथ मांटेसरी स्कूल सदर बाजार झांसी के प्रधानाचार्य ब्रजमोहन मिश्रा और सरस्वती बालिका विद्या मंदिर सदर बाजार की प्रधानाचार्य संगीता सक्सेना मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY