महिला व्‍यापार मण्‍डल ने यह काम कर किसी के घर की खुशियां लौटाईं

0
1074

झांसी। उत्‍तर प्रदेश महिला व्‍यापार मण्‍डल नगर शाखा ने दिखाया कि किस प्रकार घरेलू कामों के साथ समाजसेवा भी की जाती है। एक गरीब बालिका के इलाज में मदद कर उनके परिवार की मुस्‍कान वापिस लौटाई और एक उदाहरण प्रस्‍तुत किया।
उप्र महिला व्‍यापार मण्‍डल की नगर शाखा अध्‍यक्ष शालिनी गुरबक्‍शानी ने बताया कि महिला व्‍यापार मण्‍डल महिला उद्यमी व महिला व्‍यापारियों के लिए सक्रिय रुप से कार्य कर रहा है। साथ ही मानव सेवा के क्षेत्र में अनवरत रुप से लोगों की सहायता कर संगठन के उद्देश्‍यों की पूर्ति के लिए क्रियाशील है। इसी परिपेक्ष्‍य में महिला व्‍यापार मण्‍डल द्वारा एक निर्धन व असहाय बालिका नेहा जो गरीबी व बीमारी से लाचार होकर अपनी जिंदगी से जूझ रही थी। उसको चिकित्‍सकों ने आॅॅॅपरेशन के लिए लम्‍बा खर्चा बताया था, जिसको पूरा करने में उसका पूरा परिवार असमर्थ था। ऐसे में महिला व्‍यापार मण्‍डल के संज्ञान में आने के बाद नेहा को सीपरी बाजार स्‍थित एक प्रायवेट अस्‍पताल में चिकित्‍सकों की देखरेख में भर्ती कराया गया और ऑपरेशन आदि का पूरा खर्च महिला व्‍यापार मण्‍डल द्वारा दिया गया। महिला व्‍यापार मण्‍डल नगर शाखा द्वारा संगठन के पदाधिकारियों के साथ उप्र व्‍यापार मण्‍डल के प्रदेश अध्‍यक्ष संजय पटवारी के मुख्‍य आतिथ्‍य में नेहा को 15 हजार का चैक व अस्‍पताल के खर्च की व्‍यवस्‍था को कराया गया। इस मौके पर महामंत्री शिवाली अग्रवाल, सारिका मल्‍होत्रा, कंचन सक्‍सेना, कविता शर्मा, प्रतिभा वशिष्‍ठ, मीना लालचंदानी आदि मौजूद रहे। अंत में डॉ. एसपी सिंह ने आभार व्‍यक्‍त किया।

LEAVE A REPLY