स्टेशन पर किलाबंदी कर चलाया गया सघन टिकट जांच अभियान

0
298

झांसी। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक शशिकांत त्रिपाठी के निर्देशन तथा सहायक वाणिज्य प्रबंधक श्री पंकज त्रिपाठी के नेतृत्व में उरई स्टेशन पर किलाबंदी कर सघन जांच अभियान चलाया गया। सुबह 8 बजे से जारी उक्त जांच अभियान में देर शाम तक बिना टिकट, अनियमित यात्रा, धूम्रपान करने वाले, गंदगी फैलाने वाले, अवैध वेंडर तथा बिना बुक लगेज सहित यात्रा करने वाले कुल 287 यात्री पकड़े गए, जिनसे जुर्माना स्वरुप 1,85,260 रुपए का रेल राजस्व अर्जित किया गया। जांच के दौरान रेलवे स्टेशन के वेटिंग रूम व प्लेटफार्म की सघन जांच की गई, इसके अतिरिक्त स्टेशन से गुजरने वाली सभी यात्री रेलगाड़ियों के विकलांग, महिला कोच, आरएमएस कोच तथा पैंट्री कार की भी जांच की गई।
टिकट जाँच अभियान में मुख्य टिकट जांच निरीक्षक ज्ञान सिंह, अभिषेक सेंगर, आशीष कुमार, हमीद खान, शिव प्यारे लाल, अमित गुप्ता, रूपेंद्र कुमार एवं हरजीत सिंह द्वारा विशेष श्रम किया गया। रेल प्रशासन सभी सम्मानित रेल यात्रियों से अपील करता है की उचित यात्रा टिकट लेकर ही यात्रा करें, ट्रेन में धुम्रपान और गंदगी न फैलाए तथा किसी भी प्रकार की असुविधा से बचें।

——————-

झांसी मुस्‍तरा रेल खण्‍ड पर 9 से 13 जून तक बंद रहेगा रेल फाटक

रेल प्रशासन द्वारा सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि झांसी-मुस्तरा रेल खंड पर किलोमीटर संख्या 1131/21- 23 पर स्थित रेलवे फाटक संख्या 118 ई दिनांक 9.6.2023 से 13.6.2023 तक प्रति रात्रि 00.00 बजे से सुबह 6:00 तक बंद रहेगा। इस दौरान वैकल्पिक मार्ग के रूप में गेट संख्या 119ई का प्रयोग करने की कृपा करें। आपको हुई असुविधा के लिए खेद है।

———————————————————–

रेल प्रशासन द्वारा सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि वीरांगना लक्ष्मी बाई झांसी- बीना खंड के धौर्रा स्टेशन पर तीसरी लाइन पर एनआई कार्य के कारण गाड़ियों सञ्चालन में परिवर्तन किया गया है जिसका विवरण निम्नलिखित है।

निरस्त गाड़ी

1. गाड़ी संख्या-01811 /01812 वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी- ललितपुर – वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी मेमू अपने प्रारंभिक स्टेशन से दिनांक 07.06.23 और 08.06.23 को निरस्त रहेगी।
2. गाड़ी संख्या-01819 /01820 ललितपुर – बीना – ललितपुर मेमू अपने प्रारंभिक स्टेशन से दिनांक 07.06.23 और 08.06.23 को निरस्त रहेगी।

रेगुलेट गाडियां

1. गाड़ी संख्या- 19165 अहमदाबाद – दरभंगा दिनांक 08.06.23 को बीना से मोहासा के मध्य 60 मिनट रेगुलेट की जायेगी.
2. गाड़ी संख्या -22403 पोंडिचेरी -नई दिल्ली दिनांक 08.06.23 को बीना से मोहासा के मध्य 60 मिनट रेगुलेट की जायेगी.
3. गाड़ी संख्या -20808 अमृतसर – विशाखापत्तनम दिनांक 08.06.23 को वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी से जाखलौन के मध्य 60 मिनट रेगुलेट की जायेगी.
4. गाड़ी संख्या -19484 बरौनी – अहमदाबाद दिनांक 07 और 08.06.23 को ललितपुर से जाखलौन के मध्य 45 मिनट और 30 रेगुलेट की जायेगी.
5. गाड़ी संख्या -12630 निजामुद्दीन – यशवंतपुर दिनांक 07.06.23 को वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी से जाखलौन के मध्य 70 मिनट रेगुलेट की जायेगी.
6. गाड़ी संख्या -19167 अहमदाबाद – वाराणसी सिटी दिनांक 07.06.23 को बीना से मोहासा के मध्य 60 मिनट रेगुलेट की जायेगी.
7. गाड़ी संख्या -11407 पुणे – लखनऊ दिनांक 07.06.23 को बीना से मोहासा के मध्य 45 मिनट रेगुलेट की जायेगी.
8. गाड़ी संख्या -20414 इंदौर – वाराणसी दिनांक 07.06.23 को बीना से मोहासा के मध्य 45 मिनट रेगुलेट की जायेगी.

LEAVE A REPLY