ऑक्सीज़न की कमी को दूर करेंगे कन्सेन्ट्रेटर- जिलाधिकारी

जनपद के आठ स्वास्थ्य केन्द्रों पर 70 ऑक्सीज़न कन्सेन्ट्रेटर उपलब्ध

0
420

झांसी। जिलाधिकारी आंद्रा वामसी ने अवगत कराया है कि कोविड-19 उपचाराधीन गंभीर मरीजों के ऑक्सीज़न की कमी को दूर करने के लिए जनपद के आठ स्वास्थ्य केन्द्रों पर अब 70 ऑक्सीज़न कन्सेन्ट्रेटर की उपलब्धता हैं|
जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में कोविड मरीजों के उपचार के प्रति निरंतर प्रयास के चलते यह सुविधाएं बढाई जा रहीं हैं ताकि मरीजों को उचित उपचार मिल सके। उन्होंने बताया कि रेलवे हॉस्पिटल एल-2 चिकित्सालय में 13, कैन्ट जनरल हॉस्पिटल एल-1 में 05, बेतवा भवन, बीएचईएल एल-1 में 05, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बड़ागांव एल-1 में 05, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गरौठा एल-1 में 12, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रानीपुर एल-1 में 10, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरुआसागर एल-1 में 10 तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र समथर एल-1 चिकित्सालय में 10 नग सहित कुल 70 नग ऑक्सीजन कॉन्संट्रेटर उपलब्ध हैं।

LEAVE A REPLY