मई तक चालू हो सकता है ग्वालियर रोड ओवर ब्रिज

ग्वालियर रोड स्थित समपार सं ० 117 पर रेलवे भाग की कार्य प्रगति

0
179

झांसी। ग्वालियर रोड ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य मंडल रेल प्रबंधक आशुतोष के मार्गदर्शन में तीव्र गति से आगे बढ़ रहा है। ग्वालियर रोड पर समपार सं. 117 पर निर्माणाधीन रोड ओवर ब्रिज के रेलवे भाग का कार्य गति शक्ति यूनिट, झॉसी रेलवे के अधीन है। रेलवे से प्राप्‍त जानकारी के अनुसार गर्डरों के असैम्बलिंग का कार्य 15 अप्रेल तक पूर्ण कर लिया जाऐगा, तदुपरांत गर्डर लांचिंग कर डबल लेन रोड ओवर ब्रिज को शीघ्र चालू कर दिया जायेगा। ऐसे में मई 2023 तक ग्‍वालियर रोड स्‍थित ओवर ब्रिज चालू हो सकता है।
निर्माणाधीन रेल उपरिगामी पुल का डिजायन आर०डी०एस०ओ० (अनुसन्धान अभिकलप एवं मानक संगठन) लखनऊ द्वारा किया गया है। यह पुल भारी से भारी वाहनों के भार-वहन करने में सक्षम होगा, जो भारी निर्माण उद्योगों में उपयोग किये जाने वाला उच्च तन्यता वाला स्टील (ई -350) ग्रेड से बनाया गया है। सम्पूर्ण क्षेत्र में धनुषाकार 1 x 72 मीटर स्पान का यह पहला रेलवे पुल लान्चिंग कर समपार फाटक संख्या 117 (ग्वालियर रोड) पर लगने वाले जाम से हमेशा के लिए निजात मिल जायेगा। उपरोक्त निर्माणाधीन रोड ओवर ब्रिज के रेलवे भाग पर 72 मीटर स्पान के धनुषाकार फैब्रीकेटेड गर्डरों को जोड़ने, असैम्बलिंग करने एवं वैल्डिंग करने का कार्य तीव्र गति से चल रहा है, जिसमें लगभग 50 लेवर, 7 बैल्डिंग प्लांट, 2- केन ( 350 टन एवं 100 टन ) दिन रात कार्य में लगे हुये हैं। गर्डरों के असैम्बलिंग का कार्य 15 अप्रेल तक पूर्ण कर लिया जाएगा, तदुपरांत गर्डर लांचिंग कर डबल लेन रोड ओवर ब्रिज को शीघ्र चालू कर दिया जायेगा। रोड ओवर ब्रिज के निर्माण कार्य पूर्ण होने से ग्वालियर रोड पर आवागमन करने वाले आम जनमानस को जाम से मुक्ति मिलेगी।

LEAVE A REPLY