आखिर क्युं हुई झांसी रेल मण्‍डल को अपनी आय बढ़ाने की चिंता

0
1503

झांसी। वर्तमान में नोटबंदी और जीएसटी आदि सरकारी नीतियों के बाद जहां आम आदमी परेशान हो रहा है, वहीं अब रेलवे के झांसी मण्‍डल को भी अपनी आय बढ़ाने की चिंता सताने लगी है। इसके लिए रेलवेे अधिकारियों ने बैठक कर आय बढ़ाने के नए स्‍त्रोताेें पर चर्चा की और आम नागरिकों से भी सुझाव आमंत्रित किए।
मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय सभाकक्ष में गैर किराया आय / आय के अपरम्परागत श्रोतों से प्राप्त हो सकने वाली आय से सम्बंधित बैठक का आयोजन किया गया। यह बैठक संजय सिंह नेगी अपर मंडल रेल प्रबंधक की अध्यक्षता में आयोजित की गयी। बैठक का उद्देश्य रेल राजस्व में रेल किराये के अतिरिक्त, आय के अन्य अपरम्परागत श्रोतों / नये उपायों /नवोन्मेष से प्राप्त होने वाली या हो सकती आय के सम्बन्ध में ओपन सेशन डिबेट रहा। बैठक में सभी के द्वारा नये व बेहतर उपाए सुझाए गए, जिन पर विस्तृत चर्चा उपरान्त अमल में लाया जायेगा। यह सुझाव एकत्रित कर मुख्यालय के माध्यम से रेलवे बोर्ड भेजे जायेंगे, जहाँ पर इनके ऊपर विचार करते हुए अमलीजामा पहनाने हेतु अग्रिम कार्यवाही प्रारंभ की जाएगी।

इस बैठक में विपिन कुमार सिंह वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक, विष्णुकांत तिवारी वरिष्ठ मंडल वित्त प्रबंधक, मुदित चंद्रा वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी, उल्लास कुमार मंडल कार्मिक अधिकारी, अनुपम सक्सेना मंडल परिचालन प्रबंधक सहित मंडल के अन्य शाखाधिकारी व वरिष्ठ निरीक्षकों व पर्यवेक्षकों में मुख्य वाणिज्य निरीक्षक राजीव गुप्ता, रामपाल, संजीव जाटव, अनिल श्रीवास्तव, प्रदीप सुडेले, शरद यादव, अमित मिश्रा, विकल्प श्रीवास्तव, रिफाकत अली आदि ने भाग लिया व अपने-अपने अमूल्य सुझाव भी दिए। रेल प्रशासन द्वारा आम जनमानस से भी अपील की गई कि यदि उनके पास रेल किराये को छोड़कर रेल की आय बढाने हेतु कोई सुझाव हो, तो वह उसे sdcmjhs@gmail.com पर ई-मेल कर सकते हैं।

मृतक रेलकर्मियों के आश्रितों दिया गया भुगतान

झाँसी। झाँसी मंडल उत्तर मध्य रेलवे पर मृतक रेल कर्मचारियों के आश्रितों को अन्तिम भुगतान के प्रपत्र (पेमेन्ट एडवाईज तथा पेंशन पेमेन्ट आर्डर) देने का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में 08 परिवारों के आश्रितों को उपस्थित होने के लिए आमंत्रित किया गया था, जिसमें से सभी के आश्रित उपस्थित हुए। संजय सिंह नेगी, अपर मंडल रेल प्रबंधक, झाँसी ने उपस्थित आश्रितों को पेमेन्ट एडवाईज तथा पेंशन पेमेन्ट आर्डर वितरित किये। कुल रू. 11573104 का भुगतान (एनईएफटी) के माध्यम से किया गया। यह कार्यक्रम प्रत्येक माह की 17 तारीख को आयोजित किया जाता है। कार्यक्रम में वी के तिवारी वरि मंडल वित्त प्रबंधक उपस्थित रहे तथा कार्यक्रम के अन्त में मुदित चंद्रा वरिष्ठ, मंडल कार्मिक अधिकारी एवं उल्लास कुमार मंडल कार्मिक अधिकारी द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया।

समपार फाटक रहेगा बंद

झाँसी। झाँसी कानपुर खंड के मानवरहित समपार नंबर 134 किलोमीटर 1158/3-5 तथा समपार नंबर 143 किलोमीटर 1172/17-19 को यातायात घनत्वण के बराबर होने के कारण सड़क यातायात के लिए 27 अक्तूबर से स्थाई रूप से बंद किया जाता है।

LEAVE A REPLY