पुलिस अधीक्षक ने करोड़ो की संपत्ति की सीज

0
663

राठ। जनपद हमीरपुर में अब तक की सबसे बड़ी कार्यवाही अपराधियों में हलचल मची। अस्सी परसेंट अपराधी छोड़कर हमीरपुर जिला भाग चुके हैं।
मामला उत्तर प्रदेश के जनपद हमीरपुर का है जहां पर पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा और जिला अधिकारी अभिषेक प्रकाश ने अपराधिक गतिविधियों से कमाई गई करोड़ों की संपत्ति को सीज कर दिया। बता दें कि यह बड़ी कार्यवाही राठ में रहने वाले दो सगे भाइयों के खिलाफ की गई है, जिनकी अपराधिक हिस्ट्री की बात की जाए तो हत्या , लूट, फिरौती, जुआ, गैंगस्टर व जबरन संपत्ति पर कब्जा करने जैसे 21 संगीन मुकदमे दर्ज हैं। इन दोनों भाइयों ने अपनी दहशत के बल पर करोड़ों की संपत्ति अर्जित कर ली, जिनके पास ना कोई बिजनेस है और ना ही कोई ऐसा काम करते हैं, जिससे इतनी संपत्ति जुटा पाए अवैध रूप से जमा की गई। संपत्ति पर अब कार्रवाई करते हुए नौ करोड़ आठ लाख तेरह हजार सात सौ चौहत्‍तर रूपए की संपत्ति को सीज करते हुए 3 महीने का समय दिया गया है। अगर इस संपत्ति को अर्जित करने का अभिलेख ना देने पर करोड़ों की संपत्ति नीलाम होगी। वहीं पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा ने कहा कि इस प्रकार की संपत्ति जुटाने वाले यह न सोचें कि वह इस कार्रवाई से बचे रहेंगे जो भी लोग इस प्रकार की संपत्ति बना कर बैठे हैं। सब के खिलाफ कार्यवाही होगी और अपराधियों को जिले में नहीं रहने दिया जाएगा। वहीं इस कार्रवाई से अपराधियों में दहशत बनी हुई है। इस संपत्ति में तीन मकान, तीन खाली प्लाट, एक इनोवा गाड़ी, एक ट्रैक्टर, बुलेट बाइक, एक केटीएम बाइक, दो गोदरेज अलमारी ,दो एलजी टीवी, दो मोबाइल व बैंकों में जमा किए गए रुपये के खाते भी शामिल हैं।

राठ से संवाददाता मोहम्मद मुख्तार

LEAVE A REPLY