पानी को लेकर कोहराम, लोगों ने सड़क की जाम

0
1102

(मौदहा) हमीरपुर। बुंदेलखंड में पानी की समस्या आम है। इस समस्या को लेकर कई बार सरकार तरह-तरह के वादे कर चुकी है, लेकिन यहां के हालात दिन-ब-दिन बद से बदतर होते जा रहे हैं। पानी की समस्या को लेकर आज पूरे के पूरे गांव के लोगों ने अपने परिवार समेत सड़क को जाम कर दिया।
बूंद बूंद पानीे को तरसते लोग बाल्टी टब लेकर रोड पर निकल आए और जाम लगाकर जल संकट को दूर करने की मांग करने लगे।

यह नजारा बुंदेलखंड के हमीरपुर का है, जहां मौदहा इलाके में सायर गांव के लोग अपने परिवार के साथ सड़क पर आ गए और जल संकट को लेकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया।


बुंदेलखंड में पानी की समस्या कोई नई नहीं है, बल्कि वर्षों से यहां के लोग जल संकट से जूझ रहे हैं। सरकारों ने तमाम तरह के दावे किए, लेकिन सारे दावे हवा-हवाई साबित हुए हैं। गर्मी बढ़ते ही बूंद-बूंद पानी को तरस रहे बुंदेलखंड वासियों ने अब रोड पर निकलने का फैसला किया है। मौदहा इलाके के सायर गांव के लोगों ने परिवार समेत मुख्य मार्ग को जाम कर दिया।

गांववासियों का कहना है कि सरकार जल संकट को दूर करें नहीं तो यह आंदोलन दिन-ब-दिन बड़ा होता जाएगा। मौदहा एसडीएम और आला अधिकारियों के काफी समझाने बुझाने और आश्वासन के बाद जाम खुल सका।

रिपोर्टर मुहम्मद मुख्तार राठ जिला हमीरपुर

LEAVE A REPLY