”करोना वायरस डरो नहीं लड़ो” अभियान चलाकर किया जागरूक

0
499

झांसी। उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल व झांसी डिस्ट्रिक्ट केमिस्ट एसोसिएशन द्वारा महामारी के रूप में फैला करोना वायरस संक्रमण से बचने के लिए रैली निकाली और जन जागरण करते हेतु निशुल्क मास्क का वितरण किया।
इस अभियान की शुरुआत रामराजा दवा बाजार से मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित सहायक आयुक्त औषधि अतुल उपाध्याय एवं विशिष्ट अतिथि उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष संजय पटवारी हुई। डिस्ट्रिक्ट केमिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेंद्र अग्रवाल एवं सचिव नितिन मोदी ने हरी झंडी दिखाकर जागरूकता की शुरुआत की। व्यापारी का एक समूह रैली के माध्यम से विभिन्न बाजारों से होते हुए इलाइट चौराहे पर पहुंचे। संपूर्ण रास्ते में हैंड बिल एवं मास्क वितरण करके लोगों को जागरूक किया गया। इलाईट चौराहे पर लोगों को जागरूक करते हुए अतुल उपाध्याय ने बताया हमें इस बीमारी से घबराना नहीं है। विशिष्ट अतिथि के रूप में संजय पटवारी एवं डिस्ट्रिक्ट केमिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेंद्र अग्रवाल ने कहा कि स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए पर्याप्त मात्रा में मास्क एवं सैनिटाइजर भरपूण मात्रा में उपलब्ध है। इस अवसर पर केमिस्ट बंधुओं में रामबाबू सरावगी, विजेंद्र मोदी, मनोज अरोरा, राहुल तिवारी, रईस चौधरी, राजीव अग्रवाल, पंकज शुक्ला, हर्ष पिथोरिया, अंकित गोयल, द्वारिका अग्रवाल आदि मौजूद रहे। डिस्ट्रिक्ट केमिस्ट एसोसिएशन के सचिव नितिन मोदी द्वारा आभार व्यक्त किया।

LEAVE A REPLY