तहसील क्षेत्र में पूर्व की भाँति यथावत ही रहेगा लॉकडाउन : उपजिलाधिकारी

उपजिलाधिकारी टहरौली शशिभूषण ने व्यापारियों एवं क्षेत्रवासियों से की लॉकडाउन का पालन करने की अपील

0
1153

टहरौली (झाँसी)। अग्रिम आदेश तक टहरौली तहसील क्षेत्र में लॉकडाउन पूर्व की भाँति ही जारी रहेगा। पत्रकारों को यह जानकारी देते हुए उपजिलाधिकारी टहरौली शशिभूषण ने टहरौली के व्यापारियों से अपील भी की, कि वे सभी लोग लॉकडाउन में पूरी तरह से सहयोग करें और पुलिस और प्रशासन का सहयोग करके देश के एक जिम्मेदार नागरिक होने का कर्तव्य निभायें।
उपजिलाधिकारी ने कहा कि कस्बे में किराना दुकानों, मेडिकल स्टोर, फल और सब्जी की दुकानों को छोड़ कर अन्य सभी दुकानें बंद रहेंगी। उपजिलाधिकारी ने बताया कि मनरेगा मजदूरों, प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री आवास योजना, सड़कों के निर्माण कार्यों, जलसंस्थान आदि से जुड़े हुये लोगों को ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुये मास्क या गमझा लगा कर कार्य करने की अनुमति है। अगर कोई भी लॉकडाउन का उल्लंघन करते हुये पाया जायेगा तो उसके खिलाफ कठोर कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने कहा कि जब बेहद जरूरी हो तब ही घर से बाहर निकलें। उपजिलाधिकारी ने कहा कि लॉकडाउन के समय किसी भी शादी समारोह, किसी अन्य सामाजिक या धार्मिक आयोजन की भी अनुमति नहीं दी जायेगी। उन्होंने रमजान के पवित्र माह में नमाजियों से भी घर में ही सुरक्षित रहकर नमाज अदा करने की अपील भी की।

टहरौली से रीतेश मिश्रा की रिपोर्ट

LEAVE A REPLY