अनुरक्षण व ट्रवलशूटिंग पर आयोजित हुई कार्यशाला

0
631

झांसी। कैरिज वैगन विभाग द्वारा नई तकनीक के एल.एच.बी. कोचो के अनुरक्षण व ट्रबलशूटिंग विषय पर संदीप माथुर मंडल रेल प्रबंधक, झॉसी के मुख्य आतिथ्य में मंडल रेल प्रबंधक सभाकक्ष में तकनीकी कार्यशाला आयोजित की गयी। इस कार्यशाला में एल.एच.बी. कोचो के परिचालन में आने वाली समस्याओ के निवारण के लिये विभिन्न् कम्पनियो के वरिष्ठ इंजीनियर जिनमें से मेसर्स फैविले ट्रांसपोर्ट इंडिया नई दिल्ली, मेसर्स नॉर ब्रेमसे इंडिया प्राईवेट लिमिटेड दिल्ली एवं हॉट बॉक्स पहचान के लिये मेसर्स कैरिल सॉल्यूशन लखनऊ द्वारा पावर प्वांइट के माध्यम से विस्तृत व्याख्यान दिये गये।

उक्त अवसर पर मुख्य अतिथि मंडल रेल प्रबंधक/झॉसी ने अपने उद्बोधन में कहा कि उक्त नई तकनीक के कोचो के अनुरक्षण व सुरक्षित परिचालन में इस प्रकार की कार्यशाला का विशेष महत्व है तथा तकनीकी पर्यवेक्षको व स्टाफ के मार्गदर्शन में महती भूमिका अदा करेगा। उन्होने निर्देश दिये कि इस प्रकार के तकनीकी सेमिनार एवं कार्यशाला के आयोजन समय-समय पर करते रहने की आवश्यकता है। अमित सेंगर, अपर मंडल रेल प्रबंधक/झॉसी विशिष्ट अतिथि ने कैरिज वैगन विभाग द्वारा किये गये प्रशंसनीय कार्य का उल्लेख करते हुये तकनीकी विषयो में पर्यवेक्षको को गहन ज्ञान बढाने की आवश्यकता पर बल दिया।
वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर (कै.वै.) झॉसी , श्री करूणेश श्रीवास्तव ने तकनीकी कार्यशाला में आये सभी अतिथियो एवं वक्ताओं का स्वागत करते हुये कैरिज वैगन विभाग की परफॉर्मेंस की समीक्षा की एवं विभिन्न फर्मो से आये प्रतिनिधियो का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर एम. घोष, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर (परि.ई.), भानू प्रताप सिंह मंडल यांत्रिक इंजीनियर (कै.वै.), कोचिंग डिपो अधिकारी/झॉसी व कोचिंग डिपो अधिकारी/ग्वालियर, कानपुर, इलाहाबाद एवं आगरा से आमंत्रित अधिकारी, कैरिज एवं वैगन ग्वालियर, बांदा, खजुराहो, झॉसी, आगरा, इलाहाबाद, कानपुर के डिपो अधिकारी एवं डिपो पर्यवेक्षक और निरीक्षक उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY