दोनों जिलाधिकारियों के समन्वय तथा अथक प्रयासों से खुला रामराजा अस्‍पताल : अनुराग शर्मा

0
1452

झांसी। कोविड के कारण होम आइसोलेशन से बाहर आते ही सांसद अनुराग शर्मा पुनः पहले की तरह सक्रिय हो गए हैं, गत दिवस उन्होंने मेडिकल के कोविड विभाग का निरिक्षण कर वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया था तथा साथ साथ ओरछा तिगेला स्थित श्री रामराजा हॉस्पिटल को पुनः सुचारु कराने के प्रयास भी आरम्भ कर दिए थे। फलस्वरूप ये अस्पताल झाँसी तथा मध्यप्रदेश के कोविड रोगियों के लिए कल खोल दिया गया।
आधुनिक सुविधाओं से युक्त श्री रामराजा हॉस्पिटल के पुनः संचालित होने से कोरोना से संक्रमित मरीजों को राहत मिलेगी तथा मेडिकल और अन्य सरकारी अस्पतालों पर दबाव भी कम होगा। सांसद अनुराग शर्मा कल जिलाधिकारी निवाड़ी के साथ श्री रामराजा सरकार अस्पताल का संयुक्त निरिक्षण कर वहां की सभी व्यवस्थाओं विशेषकर ऑक्सीजन की उपलब्धता का निरीक्षण किया तथा सब कुछ सुचारू पाया। निरीक्षण के बाद कल इस अस्पताल में 10 मरीजों को भर्ती करा दिया गया था तथा 70 अन्य मरीजों के उपचार की व्यवस्था कर दी गयी है। एक वक्तव्य जारी कर अनुराग शर्मा ने इस कार्य को संभव बनाने के लिए निवाड़ी (म०प्र०) के जिलाधिकारी आशीष भार्गव एवं जिलाधिकारी झांसी आंद्रा बामसी का आभार व्यक्त कर कहा कि ये कार्य दोनों जिलाधिकारियों के अप्रत्याशित एवं अभूतपूर्व समन्वय तथा अथक प्रयासों से संभव हो सका है।

LEAVE A REPLY