महारानी लक्ष्‍मी बाई को पुण्‍यतिथि पर दी श्रद्धांजलि

0
551

झांसी। रणचंडी महारानी लक्ष्मी बाई के बलिदान दिवस के उपलक्ष में आज 18 जून 2021 को शाम 4 बजे जूम पर एक अंतरराष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन विश्व वीरांगना वाहिनी द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम का संचालन झाँसी कि स्किल्ड इंडिया सोसाइटी द्वारा किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की अध्यक्षा डॉक्टर कंचन जयसवाल रही। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में श्रीमती पूनम शर्मा धर्मपत्‍नी क्षेत्रीय सांसद व सदस्य फिक्की ने मार्गदर्शन दिया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में श्रीमती सुषमा सिंघल धर्मपत्‍नी महापौर, श्रीमती सुनीता शर्मा धर्मपत्‍नी विधायक सदर, डॉक्टर नीति शास्त्री शिक्षाविद एवं समाजसेविका राष्ट्रपति सम्मान से सम्मानित का भी हम सभी लोगों को मार्गदर्शन मिला। कार्यक्रम की संयोजिका श्रीमती रजनी गुप्ता चार्टर अध्यक्ष मानस्विनी एवं उनकी टीम से अध्यक्ष शालू गर्ग, कोषाध्यक्ष भावना अग्रवाल, राखी बुधराजा, शेफाली अरोरा, अंजलि त्रिपाठी, संरक्षिका रितु मिश्रा, संरक्षिका श्रीमती सुनीता शर्मा, निधि गुप्ता, अंजू सोनी आदि उपस्थित रही। भारतीय सद्भावना मंच की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष साध्वी कल्पना की अध्यक्षता में कार्यक्रम किया गया। देवराज चतुर्वेदी अक्स नाट्य एवं कला संस्थान के निर्देशक कार्यक्रम के सहसंयोजक रहे। इस कार्यक्रम में सह संयोजिका के रूप में अपर्णा दुबे अध्यक्ष समर्पण सेवा समिती एवं उनकी टीम से आराधना आनंदनी, ममता गुप्ता, मुक्ता अरोरा, रूबी खान, नेकिता अग्रवाल उपस्थित रही। सभी अतिथियों ने महारानी लक्ष्मीबाई के जीवन से जुडी बहुत सारी बातें साझा कि और उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला एवं झांसी रानी से जुड़े रोचक प्रसंग सुनाए सभी लोगों ने मिलकर सामूहिक रुप से रणचंडी महारानी लक्ष्मी बाई को पुष्पांजलि एवं श्रद्धांजलि अर्पित की। इस वेबीनार में प्रतिभागियों ने कविता का पाठन करके काव्यांजलि भी समर्पित की |
नीरज सिंह डायरेक्टर स्किल्ड इंडिया सोसाइटी के द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया गया। अंत में सभी ने दीप जलाकर प्रण लिया कि हम अपने देश के साथ-साथ विश्व में भी वीरांगना लक्ष्मीबाई का नाम रोशन करेंगे और सभी वीरांगनायें एकजुट होकर भेद-भाव छोड़कर सद्भावना के साथ राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका का निर्वाह करेंगे।
देवराज चतुर्वेदी ने सभी का आभार व्यक्त किया एवं सभी ने सामूहिक रूप से महारानी लक्ष्मीबाई का जयघोष करते हुए श्रद्धांजलि समर्पित की। इस अवसर पर स्किल्ड इंडिया सोसाइटी से प्रतीक खरे, संजीत गुप्ता, रश्मी कुशवाहा, स्वाति गुप्ता, रामेश कुमार, पुनीत गंगिल, पवन कुमार, निर्मला यादव आदि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY