रेलकर्मी कोविड से सतर्क रहते हुए निष्‍ठापूर्वक करें कार्य : डीआरएम

डीआरएम ने सभी रेलकर्मियों व अफसरों को दी नए साल की शुभकामनाएं

0
313

झाँसी। मंडल रेल प्रबंधक आशुतोष ने सभी रेल कर्मियों, अधिकारियों सहित सभी को नव वर्ष के प्रथम कार्यदिवस पर नव वर्ष की शुभकामनाएं दी। मंडल रेल प्रबंधक द्वारा कर्मियों के प्रोत्साहन हेतु मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के सभी विभागीय कार्यालयों, मंडल नियंत्रक कार्यालय एवं रेलवे कैंटीन आदि में जाकर कर्मचारियों से मिलकर सभी को नव वर्ष की बधाई दी। इसके साथ ही उन्होंने स्टाफ को अपने कर्तव्यों को निष्ठापूर्वक पूर्ण करने के प्रति प्रेरित किया, जिससे झाँसी मंडल एवं भारतीय रेल के विकास में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे सकें। इस दौरान उन्होंने कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत अधिक सतर्क रहने हेतु सभी कर्मचारियों को हिदायत दी।

इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक अपर मंडल रेल प्रबंधक (तकनीकी) अमित सेंगर, अपर मंडल रेल प्रबंधक (परिचालन) दिनेश वर्मा, वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी राजेश गुप्ता, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक नवीन दीक्षित, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक (द्वितीय) अखिल शुक्ल, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक शशिकांत त्रिपाठी, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (समन्वय) सत्य प्रकाश मिश्र, वरिष्ठ मंडल वित्त प्रबंधक अमृतांशु मौर्य, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर (सी एंड डब्ल्यू) करूणेश श्रीवास्तव, वरिष्ठ मंडल सिग्नल एवं दूर संचार इंजीनियर अमित गोयल, वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी अशोक प्रिय गौतम सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

चिरगांव स्टेशन पर दिया ठहराव

यात्रियों को अतिरिक्त सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से गाडी संख्या 11109/10 वीरांगना लक्ष्मीबाई से लखनऊ (प्रतिदिन) को चिरगांव रेलवे स्टेशन पर 07 जनवरी 2022 से प्रायोगिक तौर पर ठहराव प्रदान किया जा रहा है। गाडी सं 11109 वीरांगना लक्ष्मीबाई – लखनऊ का चिरगांव स्टेशन पर ठहराव समय प्रातः 06:42 से 06:43 बजे होगा। वापसी में गाडी सं 11110 लखनऊ-वीरांगना लक्ष्मीबाई का चिरगांव स्टेशन पर ठहराव समय रात्रि 21:27 से 21:28 बजे होगा।

LEAVE A REPLY