नये वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक(द्वितीय) ने संभाला पद

0
198

झाँसी। झाँसी मंडल के नये वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक-II अमित आनंद द्वारा वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक-II झाँसी मंडल का कार्यभार ग्रहण किया गया। आनंद वर्ष-2015 बैच के भारतीय रेल यातायात सेवा के अधिकारी है। भारतीय रेल में इनकी सेवा का प्रारंभ उत्तर मध्य रेलवे के प्रयागराज मंडल से सहायक परिचालन प्रबंधक के पद से हुआ, तत्पश्चात मंडल परिचालन प्रबंधक के पद पर सेवाएँ प्रदान की। वर्तमान में अमित आनंद झाँसी मंडल में DENHM के पद पर पदस्थ थे ।

झाँसी रेल मंडल से 48 रेलकर्मचारी सेवानिवृत्त

उत्तर मध्य रेल, झॉसी मंडल से 48 रेल कर्मचारी सेवा निवृत्त हुये। समस्त सेवानिवृत्त कर्मचारियों को रू. 13,89,54,726/- का भुगतान एनईएफटी के माध्यम से किया गया। समस्त उपस्थित कर्मचारियों को भुगतान विवरण, सेवा प्रमाण पत्र, पीपीओ, सेवापंजिका की प्रमाणित छायाप्रति एवं स्वर्ण जड़ित पदक विवेक मिश्रा, अपर मंडल रेल प्रबंधक / इन्फ्रा द्वारा प्रदान किये गये। समारोह में संतोष कुमार, वरि मण्डल वित्त प्रबन्धक एवं ब्रजेश कुमार चतुर्वेदी, वरि मण्डल कार्मिक अधिकारी उपस्थित रहे। समारोह के अन्त में जी.पी मिश्रा, मण्डल कार्मिक अधिकारी-II, उत्तर मध्य रेल, झॉसी के द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया।

भीमसेन रेलवे स्टेशन में किया गया संरक्षा सेमिनार

मंडल रेल प्रबंधक झाँसी के निर्देशानुसार भीमसेन रेलवे स्टेशन पर एस.के. कुरील स्टेशन प्रबंधक की अध्यक्षता में संरक्षा संबाद का आयोजन किया गया। इसमें सुमन कुमार टीआई/जूही, एम.पी. सिसोदिया चीफ पीडब्लूआई/जूही, नारायण तिवारी उप स्टेशन प्रबंधक, एस.के. गुप्ता संरक्षा सलाहकार (इंजी.), सहित 29 सुपरवाइजर एवं कर्मचारी उपस्थित रहे | संरक्षा संवाद में डिस्कनेक्शन एवं रीकनेक्शन के दौरान गाड़ी संचालन, पर विशेष प्रकाश डाला गया, साथ ही अन्य विषयों पर जैसे कि स्टेबल लोड, शंटिंग के दौरान ली जाने बाली सावधानी, इंजीनियरिंग ब्लॉक, पावर एवं ट्रैफिक ब्लॉक के समय बरती जाने वाली सावधानियाँ तथा ट्रैक पर कैटल रन ओवर होना इत्यादि के विषयों पर चर्चा की गई।

LEAVE A REPLY