व्यापारी संजय वर्मा पर हमला करने वाला 50 हजार का इनामी पकड़ा

0
828

झांसी। संजय वर्मा प्राणघातक हमले व उनके गनर की हत्या के मामले में फरार चल रहे पचास हजार के इनामी बदमाश भूपेन्द्र सिंह गुर्जर को पुलिस ने पकड़ने में सफलता हासिल कर ली।
एसएसपी डॉ. ओपी सिंह के निर्देशन, एसपी नगर श्रीप्रकाश द्विवेदी व एसपी देहात राहुल मिठास के पर्यवेक्षण में अपराध व अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत स्वाट टीम प्रभारी विजय कुमार पाण्डेय, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संजय सिंह व नवाबाद प्रभारी निरीक्षक संजय गुप्ता अपनी टीम के साथ वांछित व अपराधियों की तलाश में गश्त कर रहे थे। इसी दौरान मुखबिर ने एसपी देहात राहुल मिठास व स्वाट प्रभारी विजय वर्मा को सूचना दी कि संजय वर्मा प्राणघातक हमला व गनर जय गोस्वामी हत्याकाण्ड का एक वांछित आरोपी भूपेन्द्र सिंह गुर्जर पुत्र मानसिंह निवासी लकारा सीपरी बाजार किसी वारदात को अंजाम देने के लिए दतिया की ओर से बरुआसागर की ओर जाएगा। इस पर राहुल मिठास ने तत्काल एसएसपी को अवगत कराते हुए हत्यारोपी को पकड़ने की योजना बनायी। एसपी देहात राहुल मिठास स्वाट टीम प्रभारी विजय पाण्डेय के साथ मेडिकल तिराहे पर पहुँचे। उन्होंने नवाबाद प्रभारी निरीक्षक को मऊरानीपुर तिराहे व कोतवाली प्रभारी निरीक्षक को लक्ष्मीगेट बाहर चेकिंग करने निर्देश दिये गये। एसपी देहात राहुल मिठास के निर्देश मिलने सूचना मिलते ही स्वाट प्रभारी विजय कुमार पाण्डेय, नवाबाद प्रभारी निरीक्षक संजय गुप्ता व कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संजय सिंह अपनी टीम के साथ चेकिंग करने लगे। इसी दौरान मुखबिर ने बताया कि काले रंग की बाइक पर सवार होकर एक युवक मेडिकल तिराहे से झाँसी की तरफ जा रहा है। इस पर उसका पीछा किया गया, तो वह मऊरानीपुर तिराहे पर चेकिंग होते देख गल्ला मण्डी रोड पर मुड़ गया। इस पर सभी को एक साथ बदमाश का पीछा करने के निर्देश दिये गये। तीनों टीमें उसका पीछा करते हुए गल्ला मण्डी रोड स्थित बजरंग विवाह घर के पास पहुँचीं। पुलिस ने घेराबन्दी कर उसे रोक लिया। पुलिस ने उसके पास से काले रंग की पल्सर (यूपी 80 डी एफ 0727) बरामद कर उसकी तलाशी ली। तलाशी के दौरान उसके पास से एक 315 बोर का तमंचा व तीन कारतूस बरामद किया गया। पूछताछ के दौरान उसने अपना नाम भूपेन्द्र सिंह पुत्र मानसिंह गुर्जर निवासी लकारा सीपरी बाजार बताया।

LEAVE A REPLY