बुन्‍देलखण्‍ड के विकास को लेकर जब शहरी विकास मंत्री से मिले झांसी के व्‍यापारी

भारत सरकार के शहरी विकास मंत्री से मांगा झांसी के लिए एयरपोर्ट

0
681

झांसी। नई दिल्ली में कॉनफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्ट्रीय महाधिवेशन में उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल का एक प्रतिनिधिमंडल प्रदेश अध्यक्ष संजय पटवारी के नेतृत्व में केन्‍द्रीय शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह पुरी से मिला। उन्‍होंने मंत्री से अनुरोध किया कि बुंदेलखंड के विकास के लिए झांसी में एयरपोर्ट अति आवश्यक है। अगर झांसी में एयरपोर्ट बनता है, तो 200 किलोमीटर तक के क्षेत्र के लोग लाभान्वित होंगे।
व्‍यापारी नेता ने कहा कि इससे झांसी में उद्योग व व्यापार का विकास होगा। साथ ही पर्यटन के क्षेत्र में भी पर्यटक झांसी में रुक सकेगा, जिसका लाभ संपूर्ण बुंदेलखंड को होगा। उन्‍होंने केन्‍द्रीय मंत्री को बताया कि झांसी स्मार्ट सिटी के अंतर्गत आता है। अगर झांसी में एयरपोर्ट नहीं होगा, तो झांसी का स्मार्ट सिटी होना व्यर्थ है। केन्‍द्रीय मंत्री ने बात को विस्तार से सुनने के बाद इस संदर्भ में यथासंभव प्रयास करने का आश्वासन दिया। प्रतिनिधि मंडल में व्यापारी सेना के महामंत्री कुलदीप सिंह दांगी, व्यापारी नेता पंकज शुक्ला, मनीष रावत, हर्ष पिथौरा, शुभम गुप्ता आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY