11 मई से शिव महापुराण कथा सुनाएंगे पं. प्रदीप मिश्रा के पुत्र राघव

0
93

सीहोर। विट्ठलेश सेवा समिति, संकल्प नशा मुक्ति केन्द्र और श्रद्धा भक्ति सेवा समिति के संयुक्त तत्वावधान में नगर के सैकड़ा खेड़ी स्थित वृद्धाश्रम में तीन दिवसीय शिव महापुराण का आयोजन किया जा रहा है। इसमें कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा के पुत्र पं. राघव मिश्रा द्वारा कथा वाचन किया जाएगा। कथा का शुभारम्‍भ 11 मई को कलश यात्रा से किया जाएगा।


संकल्‍प नशा मुक्‍ति केन्द्र के संचालक राहुल सिंह ने बताया कि पं. राघव मिश्रा द्वारा वृद्धजनों और क्षेत्रवासियों को धर्म से जोड़ने को शहर में पहली बार कथा की जा रही है। उन्‍होंने इससे पहले जिला मुख्यालय के समीप चितावलिया हेमा स्थित निर्माणाधीन मुरली मनोहर और कुबेरेश्वर महादेव मंदिर में कथा की थी। शनिवार से होने वाली तीन दिवसीय कथा का शुभारंभ कलश यात्रा के साथ किया जाएगा। कथा के आयोजन को लेकर विट्ठलेश सेवा समिति के व्यवस्थापक समीर शुक्ला ने 11 मई से होने वाली तीन दिवसीय शिव महापुराण के कथा स्थल की व्‍यवस्‍थाओं को देखा। इस मौके पर समिति की अध्यक्ष निशा सिंह, जिला संस्कार मंच के संयोजक जितेन्द्र तिवारी, मनोज दीक्षित मामा, नटवर कुशवाहा, विकास अग्रवाल, बाबू सिंह आदि मौजूद रहे।

सीहोर से वरिष्‍ठ पत्रकार रघुवर दयाल गोहिया

समाचार और विज्ञापन के लिए सम्‍पर्क करें —— सुमित मिश्रा 9415996901

LEAVE A REPLY