बाजारों में लोगों को मास्‍क लगाने और सोशल डिस्‍टेंस रखने के मण्‍डलायुक्‍त ने दिए निर्देश

0 मण्‍डलायुक्‍त ने निरीक्षण कर देखी व्‍यवस्‍थाएं 0 रक्‍सा बार्डर पर प्रवासी कामगारों को भोजन भी वितरित किया

0
679

झाँसी। प्रवासी मजदूरों की स्‍थिति को लेकर रक्सा बॉर्डर पर आज मंडलायुक्त सुभाष चंद्र शर्मा, आईजी एसएस बघेल व जनपद नोडल अधिकारी अबरार अहमद ने निरीक्षण किया और वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। मौके पर मंडलायुक्त ने प्रवासी श्रमिक/ कामगारों को दिए जाने वाले भोजन की जानकारी ली और स्वयं पूड़ी-सब्जी चखकर गुणवत्ता को देखा और प्रशंसा की, उन्होंने आने वाले प्रवासी श्रमिक कामगारों को स्वयं भोजन वितरित किया और शुभकामनाएं दी।
उन्होंने वहां आने वालों को ट्रेन व बसों के द्वारा उनके गंतव्य तक पहुंचाए जाने की जानकारी ली तथा अनेकों मजदूरों से बात की, जिले में दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में भी पूछा। मंडलायुक्त ने सभी का चिकित्सीय परीक्षण कराए जाने के निर्देश दिए तथा सोशल डिस्टेंसी व मास्क लगाकर रखने का सुझाव दिया। मंडलायुक्त ने रक्सा बॉर्डर पर स्थापित सामुदायिक रसोई से जुड़े समस्त कर्मचारियों का भी स्वास्थ्य परीक्षण कराए जाने का सुझाव दिया। उन्होंने कहा कि यदि किसी को समस्या हो तो तत्काल सूचना दें ताकि उचित इलाज संभव हो सके। उन्होंने वहां बने पंडालों को भी देखा। जहां प्रवासी श्रमिक /कामगारों को रोका गया है तथा उनका प्रॉपर डॉक्युमेशन पर संतोष व्यक्त किया। नगर में लॉक डाउन-4 स्थिति का आकंलन करने बाजारों का भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान मंडलायुक्त ने लोगों को नसीहत देते हुए कहा कि सभी दुकानदार व आमजन मास्क अवश्य लगाएं या गमछा बांधकर अपने मुँह ढके रहे। उन्होंने समूह बनाकर खड़े रहने वालों को भी मना किया और ताकीद करते हुए कहा कि कोरोना वायरस से यदि हमे सुरक्षित रहना है तो सोशल डिस्टेंसी का पालन करना होगा। शहर का व्यस्ततम बाजार मानिक चौक का निरीक्षण किया और लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी। भ्रमण के दौरान मंडलायुक्त ने कहा कि करोना वायरस से बचाव के लिए अभी कोई वैक्सीन नहीं है, हमें स्वयं व परिवार को सुरक्षित रखना है तो मास्क लगाते हुए निश्चित दूरी रखनी होगी। इस मौके पर जिलाधिकारी आन्द्रा वामसी, एसएसपी डी.प्रदीप कुमार, सीडीओ निखिल टीकाराम फुंडे, एसपी सिटी राहुल श्रीवास्तव, एसडीएम संजीव कुमार मौर्य सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY