मेधावी विद्यार्थियों को किया गया प्रोत्साहन राशि का वितरण

0
246

झांसी। पं0 विश्वनाथ शर्मा हिन्दू धर्मार्थ न्यास द्वारा प्रोत्साहन राशि वितरण समारोह श्री जानकी रमन हाई स्कूल उल्दन, विकासखंड बंगरा (झाँसी ) में आयोजित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ न्यास की प्रबंध न्यासी, श्रीमती शालिनी भार्गव ने माँ सरस्वती का पूजन, दीप प्रज्वलित कर किया। उन्होंने विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि हमारा उद्देश्य सम्पूर्ण बुन्देलखण्ड क्षेत्र में शिक्षा का विकास करना है और जिससे भविष्य के देश के कर्णधार तैयार हों। उन्होंने कहा कि मैं अपने पिता स्व. डॉ. पं. विश्वनाथ शर्मा के बुन्देलखण्ड के चतुर्मुखी विकास के सपने को साकार करने के लिए कृत संकल्पित हूँ। बताते चलें कि प्रोत्साहन परीक्षा में सफल हुए उल्दन के 83, पठाकरका 38 और चौखरी के 9 कुल 130 मेधावी विद्यार्थियों को 56,250 रुपये की सम्मान राशि, प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिन्ह व न्यास द्वारा मुद्रित “हमारे प्रेरक” पुस्तकें भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर राकेश भदौरिया, सत्येंद्र परमार, अशोक तिवारी प्रबंधक श्री जानकी रमन हाई स्कूल, नत्थू सिंह भदौरिया (पूर्व प्रधानाध्यापक), विनोद शर्मा (पूर्व प्रधानाचार्य श्री जवाहर लाल नेहरू इंटर कॉलेज), छिमाधर प्रसाद, सत्येन्द्र थापक, रविन्द्र सिंह गौर, सुरेन्द्र सिंह कक्का, रघुनन्दन समेले, राकेश बाजपेयी प्रधान सनौरा, अनिरुद्ध शर्मा , सुरेंद्र यादव, लोकनाथ तिवारी, पिंकू सिंह राजावत, लक्ष्मण मास्साब, कल्लू मुखिया आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन प्रभात कुमार द्वारा किया गया।

LEAVE A REPLY