40 दिनों तक नमक, साबुन, लहसुन, प्‍याज सहित सफेद चीजों का नहीं करेंगे उपयोगः हरीश हासानी

अखंड ज्योति प्रज्वलन के साथ चालीहा व्रत महोत्सव का शुभारम्भ

0
186

झाँसी। सिंधी पंचायत भवन रानी महल पर झूलेलाल सिंधी सेवा मंडल एवं पूज्य सेंट्रल सिंधी पंचायत शहर के बैनर तले वरुण अवतार भगवान श्री झूलेलाल जी का 25 वां चालीहा व्रत महोत्सव शुरू हो गया। अखण्ड ज्योति जलाई गई। अब चालीस दिन तक धार्मिक अनुष्ठान होंगे। 22 अगस्त को धार्मिक अनुष्ठान के बीच व्रत महोत्सव का समापन होगा।
सहज पाठ के आरम्भ होने के बाद सिंधी समाज के पुरोहित कपिल शर्मा द्वारा रोहित अश्वानी को पूजन करवाकर चालीस दिनों के व्रत की शुरुआत करवाई। चालीस दिनों तक जलने वाली अखंड ज्योति को प्रज्वलित कर मंगल आरती की गयी। इस अवसर पर उपस्थित श्र्द्धालुओं महिलाओं, पुरुषों एवं बच्चों ने मंगल आरती में शामिल होकर चालीहा व्रत महोत्सव में अपनी सहभागिता निभाई। पूज्य सेंट्रल सिन्धी पंचायत शहर के अध्यक्ष हरीश हासानी ने बताया कि चालीस दिवसीय चालीहा व्रत महोत्सव के अवसर पर 24 घंटे अखंड ज्योति जलती रहती है। अखंड ज्योति की देखरेख के दौरान चालीस दिनों तक नमक साबुन एवं सफेद चीजों का उपयोग नहीं किया जायेगा। 40 दिनों तक उपवास रहने के साथ-साथ नंगे पांव भ्रमण किया जाएगा। प्याज एवं लहसुन के बिना सात्विक भोजन का ग्रहण किया जाएगा। हर रोज सुबह शाम मंगल आरती का आयोजन होगा। संरक्षक राम आहूजा ने बताया कि भगवान झूलेलाल के अवतरण के 40 दिन पूर्व से पूजा पाठ शुरु करने के साथ-साथ अखण्ड ज्योति का प्रज्जवलन किया गया था। भगवान झूलेलाल का वाहन मछली होने के कारण अखण्ड ज्योति के बगल में मछली की कलाकृति पर विराजमान भगवान झूलेलाल सॉंई की स्थापना की जाती है। आकाश खियानी ने कहा कि यह 40 दिन धर्म उपासना के लिए हैं। जल एवं ज्योति की पूजा के बाद श्रद्धालु 40 दिन का कठिन उपवास शुरू करेंगे। माना जाता है कि उपवास रखने से कष्ट दूर हो जाते हैं और मनोकामनाएं पूरी होती हैं। भगवान झूलेलाल के लाखों अनुयायी देश-विदेश में यह पर्व मनाते हैं। पूरे भारत वर्ष में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया के सिन्धी इन्हीं 40 दिनों में लगातार भगवान झूलेलाल जी की पूजा करते हैं। इस अवसर पर समाज के चंद्रप्रकाश नैनवानी, वासुदेव वाधवा, पवन खियानी,राजकुमार बसरानी, किशोर फबयानी, सुरेश ठारवानी, अशोक जैसवानी, राम आहुजा, दीपक चंद्रानी, जगदीश सुंदरानी, गोविंद पवानी, रोहित अश्वानी, आकाश खियानी, बबीता हासानी, भावना चंचलानी, रुक्मणी फबयानी, हर्षा चंदू कोडवानी, शीला गोपलानी, कौशल्या देवी, बेबी पारी श्वेता सिंघवानी आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY