जाके कन्‍हैया की नजर उतार दो . . .

0
320

झांसी। खाती बाबा स्‍थित श्री गौड़ बाबा सिद्धाश्रम पर भगवान श्री कृष्‍ण की छठी का कार्यक्रम महिला मण्‍डल द्वारा धूमधाम और हर्षोल्‍लास के साथ मनाया गया। इस दौरान कान्‍हा का अदभुत श्रृंगार किया गया, तो महिला मण्‍डल ने कन्‍हैया की छठी कार्यक्रम में गीत संगीत से जान डाल दी। उसके बाद भण्‍डारा प्रसादी वितरण और आरती कर भगवान से आर्शीवाद लिया गया।


विगत कई वर्षों की भांति (कोरोना काल को छोड़कर) श्रीकृष्‍ण जन्‍माष्‍टमी के बाद भगवान कृष्‍ण की छठी का कार्यक्रम श्री गौड़ बाबा सिद्धाश्रम पर स्‍थित बांके बिहारी मंदिर में महिला मण्‍डल द्वारा आयोजित किया जाता रहा है। इस वर्ष भी सिद्धाश्रम पर महिला मण्‍डल द्वारा कन्‍हैया जी की छठी का कार्यक्रम धूमधाम और श्रद्धा के साथ मनाया गया। इस दौरान महिलाओं ने भजन कीर्तन गाए और बच्‍चों की छठी पर होने वाले गीतों को श्रीकृष्‍ण की छठी के आयोजन पर उसी प्रकार से गाया। गीतों में जहां श्रीकृष्‍ण की महिमा गाई तो उनको नजर से बचाने की भी यशोदा मां से गुहार लगाई। वहीं महिला मण्‍डल द्वारा भगवान श्रीकृष्‍ण को पालना झुलाया गया। इससे पूर्व मंदिर के आचार्य प. विनाेद चतुर्वेदी के निर्देशन में भगवान का सुबह पंचामृत अभिषेक के बाद नए वस्‍त्र धारण कराए गए। सुंदर फूलों व आकर्षक साज सज्‍जा के साथ सजावट की गई और मंगल गीत गाए गए। इस दौरान महिलाओं व भक्‍तों द्वारा नृत्‍य भी किया गया। इस मौके पर प्रदीप जिझौतिया, प्रवीण, आलोक, हरिओम, गणेश खरे, सुधा खरे, नीलम श्रीवास्‍तव, श्रीमती कमलेश मिश्रा, श्रीमती सुमन मिश्रा, विवान मिश्रा आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन व आभार व्‍यक्‍त युवराज महंत पं. नितिन चतुर्वेदी ने किया।

LEAVE A REPLY