स्वच्छता पखवाड़ा-2023: 300 स्पॉट्स पर वृहद स्तर पर किया गया श्रमदान

0
44

झांसी। उत्‍तर मध्‍य रेलवे के झाँसी मंडल द्वारा 16 सितम्‍बर से दो अक्‍टूबर तक मनाये जा रहे स्वच्छता पखवाडे के अंतर्गत एक अक्‍टूबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर स्वच्छता ही सेवा के अंतर्गत सुबह 10 बजे से 11 बजे तक झाँसी मंडल पर स्वच्छता अभियान चलाया गया। इसी क्रम में वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशन पर मंडल रेल प्रबन्धक दीपक कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में “स्वच्छता ही सेवा” दिवस के रूप में मनाया गया। इसमें राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 154वीं जयंती के एक दिन पूर्व बापू को जनसहभागिता से स्वच्छांजलि देने के उद्देश्य से मंडल में चयनित 300 स्पॉट्स पर जिओ-टैगिंग सहित वृहद स्तर पर श्रमदान करते हुए सफाई कर स्वच्छ किया गया।
इस दौरान झांसी मंडल के सभी स्टेशन वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी, ग्वालियर, बाँदा, ललितपुर, चित्रकूटधाम कर्वी, मुरैना, उरई, घाटमपुर, महोबा, डबरा, दतिया आदि सभी स्टेशनों डिपो आदि में नामित अधिकारीयों द्वारा स्वच्छता हेतु श्रमदान किया गया। इस अवसर पर विभिन्न स्वयं सेवी संस्थाओं ने आगे आकर रेलवे के इस अभियान को सफल बनाने में पूर्ण योगदान देकर श्रम किया।

वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन पर संत निरंकारी संस्था द्वारा जीतेन्द्र आनंद की अगुवाई में झाँसी स्टेशन पर 100 से अधिक सदस्यों द्वारा जागरुकता व स्वच्छता अभियान चलाया और पोस्टर बैनर लीफलेट आदि प्रचार माध्यमों से सभी को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। इसी प्रकार ग्वालियर, बांदा, उरई, पुखरायां आदि स्टेशनों पर भी स्वयं सेवी संस्थाओं द्वारा श्रमदान कर रेलवे को स्वच्छ करने में श्रम किया।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक शशिकांत त्रिपाठी, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक अभियंता ए के तिवारी, वरिष्ठ मंडल वित्त प्रबंधक संतोष कुमार, मंडल कार्मिक अधिकारी जी पी मिश्र, स्टेशन निदेशक सीमा तिवारी, जनसंपर्क अधिकारी मनोज कुमार सिंह, सहायक मंदक यांत्रिक अभियंता एस के तिवारी सहित अन्य अधिकारी, पर्यवेक्षक व कर्मचारी उपस्थित रहे व श्रमदान किया।
इसी क्रम में मंडल की रेल कोच नवीनीकरण फैक्ट्री में मुख्य कारखाना प्रबंधक अतुल कनौजिया के नेतृत्व में “स्वच्छता जी सेवा” अभियान चलाते हुए कारखाना परिसर में सभी शेड्स, लिफ्टिंग शॉप, पेंटिंग शॉप, स्ट्रिपिंग शॉप आदि कारखाना परिसर में श्रमदान कर स्वच्छता अभियान चलाया गया | इधर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर राकेश निगम व अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक(स्वास्थ्य व प्रशासन) डॉ. सुरेन्द्र नाथ के निर्देशन में झांसी मंडल के चिकित्सा विभाग द्वारा 20 लोकेशनो को गूगल मैप से टैग कर श्रमदान किया गया, उक्त कड़ी में जीआरपी थाने के सामने की लोकेशन पर स्थानीय जन प्रतिनिधि जिला अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी झांसी हेमंत परिहार, क्षेत्राधिकारी शासकीय रेल पुलिस नईम मंसूरी, शाखा प्रवन्धक पंजाब नेशनल बैंक हेमंत कुमार सहित बड़ी संख्या में निरीक्षक, पर्यवेक्षक व कर्मचारियो ने श्रमदान किया।

LEAVE A REPLY