‘कला के रंग, कुम्भ के संग’ चित्रकला प्रतियेागिता का आयोजन शुक्रवार को

0 राज्य ललित कला अकादमी के सहयोग से होगा कार्यक्रम, कुलपति प्रो. वैशम्पायन करेंगे उदघाटन

0
1751

झांसी। राज्य ललित कला अकादमी, लखनऊ तथा बुन्देलखण्ड विश्‍वविद्यालय परिसर मे संचालित ललित कला संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में 16 नवम्बर को एक चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन विवि में किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि प्रयागराज कुम्भ मेला-2019 के अवसर पर राज्य ललित कला अकादमी, लखनऊ द्वारा प्रदेश की चित्रकला के प्रदर्शन हेतु एक चित्रकला प्रतियोगिता एवं प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है। प्रतियेागिता हेतु अकादमी द्वारा समस्त उत्तर प्रदेश को 11 मण्डलों में विभक्त किया गया हैं। प्रतियोगिता के प्रथम चरण में प्रत्येक मण्डल में आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता के आधार पर 11-11 प्रतिभागियों का चयन किया जायेगा। प्रत्येक मण्डल से चयनित इन प्रतिभागियों के चित्रों को प्रयागराज में आयोजित कुम्भ मेला-2019 के अवसर पर एक चित्रकला प्रदर्शनी में प्रदर्शित किया जायेगा। राज्य ललित कला अकादमी, लखनऊ द्वारा इस प्रतियोगिता के लिए नियुक्त झांसी मण्डल की समन्वयक तथा ललित कला संस्थान की समन्वयक डॉ. श्‍वेता पाण्डेय ने जानकारी दी कि चित्रकला प्रतियोगिता एवं प्रदर्शनी का विषय ‘कला के रंग कुम्भ के संग’ है। डॉ. पाण्डेय ने बताया कि गांधी सभागार में आयोजित प्रतियोगिता के उदघाटन समारोह में बुन्देलखण्ड विश्‍वविद्यालय के कुलपति प्रो. जीवी वैशम्पायन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होगें।

LEAVE A REPLY