एक बार फिर लगी रेलवे वर्कशॉप के स्‍क्रैप में आग

0
1159

झांसी। रेलवे वर्कशॉप के स्‍टोर के पास स्‍थित स्‍क्रैप व कचरे में एक बार फिर आग लगनेे से हड़कम्‍प मच गया और थोड़ी ही देर में आग ने भयानक रुप ले लिया। सूचना पाकर दमकल की गाड़ियां और रेलवे के उच्‍चाधिकारी तत्‍काल मौके पर पहुंच गए। हालांकि इस मामले में अधिकारी कुछ भी बोलने से बचते रहे। वहीं रेलवे के पास अचानक लगी आग को बुझाने के पर्याप्‍त साधन नजर नहीं आए। आग को बुझाने में सिविल डिफेंस के वार्डन्‍स का भी विशेष सहयोग रहा।


रेलवे वर्कशॉप से उठती धुएं की लकीरें धीरे धीरे एकदम से बड़े गुब्‍बार से बनकर भयंकर नजर आने लगीं, जिसको देखकर लोग उस ओर दौड़ पड़े। वहां जाकर देखा तो कचरे और रेलवे के स्‍क्रैप में आग लगी हुई थी। इस स्‍क्रैप में खराब सिलेण्‍डर और डीजल के ड्रम आदि रखे होने के कारण आग ने धीरे धीरे भयानक रुप ले लिया। तभी वहां पहुंचे रेलवे कर्मचारियों ने उच्‍च अधिकारियों और दमकल को सूचित कर दिया। सूचनाा पाकर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने आग बुझाने का काम शुरु कर दिया, लेकिन तब तक आग इतनी बढ़ चुकी थी और गाड़ियों को भी बुलाना पड़ा। रेलवे के अधिकारियों ने वहां पहुंचकर स्‍थिति का जायजा लिया और अपने अधीनस्‍थों को आवश्‍यक दिशा निर्देश दिए। वहीं धुएं को देखकर पोस्‍ट संख्‍या सात के पोस्‍ट वार्डन पीयूश शर्मा अपनी टीम के साथ वहां पहुंच गए और आग को बुझाने के प्रयास करने लगेे। सूचनाा पाकर मौके पर सीडब्‍ल्‍यूएम आरडी मौर्या और कमाण्‍डेण्‍ट उमाकांत तिवारी भी पहुंचे। कमाण्‍डेण्‍ट ने आग लगने के कारणों की जांच के आदेश दिए। बता दें कि स्‍क्रैप में लगभग प्रति वर्ष ही आग लगने की घटना हो जाती है और इसके बावजूद अभी तक इसको लेकर रेलवे अधिकारियों ने कोई व्‍यवस्‍था नहीं कर रखी है।

LEAVE A REPLY