जमानत पर रिहा हुए दुष्‍कर्मी तो महिलाओं में बना रहेगा भय

0
793

झाँसी। उत्तर प्रदेश महिला व्यापार मंडल की नगर अध्यक्ष शालिनी गुरबख्‍शानी व वरिष्ठ समाजसेवी डॉ नीति शास्त्री की अध्यक्षता में सीपरी बाजार थाने में पॉलीटेक्निक कॉलेज में छात्रा के साथ हुए दुष्कर्म काण्ड के आरोपियों को बरी ना होने देने के लिए एक ज्ञापन दिया गया।
डॉ नीति शास्त्री ने कहा यदि ये लोग कोर्ट से जमानत पर रिहा हो गए तो शहर में फिर से महिलाओं के प्रति भय व्याप्त होगा और महिलाएं अपने को असुरक्षित महसूस करेंगी। इसलिए सभी लोग ज्ञापन के माध्यम से न्यायालय से प्रार्थना करते हैं कि ऐसे समाज के एवम महिलाओं के प्रति हो रहे अपराधों को संज्ञान में लेते हुए इन लोगो को जमानत पर रिहा न किया जाए। महिला व्यापार मंडल की नगर अध्यक्ष शालिनी गुरबख्‍शानी ने कहा कि इस पॉलीटेक्निक रेप कांड का एक ज्ञापन पूर्व में भी झाँसी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष को भी दिया गया था जिसमें मांग की गई थी कि ऐसे दरिंदो का केस कोई भी अधिवक्ता न लड़े जिससे ऐसे लोगों को न्यायालय में कठोर से कठोर सजा मिल सके। क्यूंकि एक बार अगर ऐसा हुआ तो ऐसे हैवानों को सबक मिलेगा और अपराधों पर अंकुश लगेगा। इस मौके पर सोनिया चड्ढा, दीपा छाबड़ा, महिमा जायसवाल, सीमा शर्मा, दीपा जैन, सविता पचौरी, अल्पना उपाध्याय, नीलम शर्मा, माला मल्होत्रा आदि मौजूद रहीं।

LEAVE A REPLY