आईजीआरएस में लापरवाही गोपनीय वार्षिक प्रविष्‍टि में होगी अंकित

0
1032

झांसी। जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी ने सभी उपजिलाधिकारियो, तहसीलदारों एवं जिला स्तरीय अधिकारियो को निर्देश दिए है कि वे आईजीआरएस प्रणाली के अन्तर्गत अपने-अपने विभाग से सम्बन्धित अनिस्तारित एवं डिफाल्टर सन्दर्भो की समीक्षा कर लें और उनका गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण कर आख्या जनसुनवाई पोर्टल पर अपलोड कराना सुनिश्चित करे। उन्होंंने चेतावनी दी है कि उपरोक्त अधिकारियोंं की गोपनीय वार्षिक प्रविष्टि अंकित करते समय इस बात का संज्ञान लिया जाएगा कि जन शिकायतों का समयान्तर्गत एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया गया है अथवा नहींं।
उन्होंंने इस बात पर खेद व्यक्त किया है कि शासन स्तर पर की गयी समीक्षा में जनपद झांसी से सम्बन्धित आईजीआरएस प्रणाली पर अनिस्तारित एवं डिफाल्टर सन्दर्भो की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। जिस पर शासन ने भी असंतोष व्यक्त किया है। उन्होने यह भी निर्देश दिए है कि भविष्य में जनसुनवाई प्रणाली पर प्राप्त होने वाली जन शिकायतों के निस्तारण हेतु निर्धारित तिथि पर कार्यवाही करते हुए उनका निस्तारण करना सुनिश्चित करे, ताकि जनपद की रैकिंग में सुधार हो सके। इस कार्य में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों को गम्भीर परिणाम भुगतने होगे।

LEAVE A REPLY