क्‍या हुआ जब अचानक पुलिस कर्मियों पर होने लगी फूलों की वर्षा

0
553

टहरौली (झाँसी)। टहरौली में मुस्लिम समुदाय के लोगों द्वारा कोरोना योद्धा पुलिसकर्मियों का धन्यवाद अनोखे अंदाज में व्यक्त किया गया। पिछली शाम जब थानाध्यक्ष टहरौली डॉ आशीष मिश्रा और अन्य पुलिसकर्मी टहरौली के अन्दर बस्तियों में पैदल गश्त करने निकले और जैसे ही थानाध्यक्ष टहरौली डॉ आशीष मिश्रा और पुलिसकर्मी टहरौली की मुस्लिम बस्ती में पहुंचे, तभी अचानक छतों से पुष्पों की वर्षा होने लगी। नजारा एकदम अलग था। अपने ऊपर पुष्पों की वर्षा होने पर कौतूहलपूर्वक जब पुलिसकर्मियों ने छतों की ओर देखा तब माजरा समझ में आया।
मुस्लिम समुदाय के लोग पूरी तरह से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुये अपने अपने छतों पर खड़े हो कर पैदल गश्त कर रहे पुलिसकर्मियों पर फूलों की बारिश कर रहे थे और उनके सम्मान में तालियाँ बजा रहे थे। पुलिसकर्मियों ने भी हाथ जोड़कर सभी लोगों का अभिवादन स्वीकार किया। मुस्लिम समुदाय के लोगों से पूछने पर बताया गया कि पुलिसकर्मियों का वर्तमान परिस्थितियों में कार्य एवं योगदान सराहनीय है। पुलिसकर्मियों द्वारा पूरे दिन रात जाग जाग कर अपनी ड्यूटी की जा रही है और लोगों का विशेष ध्यान रखा जा रहा है। लोगों का कहना था कि पुलिसकर्मियों द्वारा किये जा रहे अतुलनीय कार्य समाज के लिये आदर्श स्थापित करने वाले हैं। इसलिये उनको धन्यवाद ज्ञापित करने के लिये मुस्लिम समुदाय के लोगों द्वारा पुलिसकर्मियों पर पुष्पों की वर्षा की गयी। टहरौली में पुलिसकर्मियों पर अपने छतों से पुष्पों की वर्षा करने वालों में आरिफ खान किलेदार, जामा मस्जिद टहरौली के पेश इमाम अहमद रजा, मुबारक खान, नदीम खान, आसिफ खान, अय्यूब खान, जुबैर खान, तालिब खान, सौबी खान, साहिल खान, आकिब खान, सलीम खान, मुबीन खान, नूर अली, गुडू अली आदि मौजूद रहे।

रिपोर्ट
रितेश मिश्रा
टहरौली झांसी।

LEAVE A REPLY