वन्य जीव प्राणी सप्ताह 2023 का हुआ समापन

*****विजयी प्रतिभागियों को किया गया पुरस्कृत *****प्रभागीय वनाधिकारी ने वितरित किए स्कूली बच्चों को प्रथम, द्वितीय, तृतीय आने पर पुरस्कार

0
58

झाँसी। शासन के निर्देशानुसार पूरे प्रदेश में 01 से 07 अक्तूबर 2023 तक “वन्य जीव प्राणि सप्ताह 2023” के अन्तर्गत वन्य जीवों की सुरक्षा व उनके संरक्षण के प्रति जनमानस को जागरूक करने के लिए वन विभाग द्वारा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गये।
एम०पी० गौतम, प्रभागीय वनाधिकारी, झांसी के निर्देशन में झांसी रेंज द्वारा ब्लू वैल्स पब्लिक स्कूल, झांसी में “वन्य जीव प्राणि सप्ताह 2023” के तहत निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गयी । प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय आने वाले छात्र-छात्राओं को प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार व 10 वन्य जीवों के प्रति विशेष रूचि / जानकारी रखने वाले छात्र – छात्रायें को सान्तवना पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
एम०पी० गौतम, प्रभागीय वनाधिकारी, झांसी द्वारा अवगत कराया गया कि झांसी जनपद में झांसी रेंज सहित बबीना, चिरगांव, मोंठ, गुरसरांय, बामौर एवं मऊरानीपुर रेजों में भी दिनांक 01 से 07 अक्तूबर 2023 तक वन्य जीव प्राणि सप्ताह 2023 के अन्तर्गत विभिन्न जन-जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये गये हैं।
इस मौके पर वन विभाग की ओर से विनोद कुमार, उप प्रभागीय वनाधिकारी, झांसी, आर०एन० यादव, क्षेत्रीय वन अधिकारी, झांसी, प्रद्युम्न सिंह भदौरिया, वनदरोगा, लक्ष्मण सिंह, वनदरोगा, महेश यादव, वनदरोगा, मनोज श्रीवास, वनरक्षक, कु० पूजा, वनरक्षक, कु० मनीषा वनरक्षक व ब्लू वैल्स पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य सहित अन्य स्टाफ उपस्थित रहे ।

LEAVE A REPLY