इंटेक नई पीढ़ी को इतिहास व संस्कृति से जोड़ेगा : राजीव शर्मा

भाषण प्रतियोगिता पुरूस्कार वितरण एवं सम्मान समारोह में प्रतिभागी सम्मानित

0
63

झाँसी। रविवार को महारानी लक्ष्मीबाई इण्टर कॉलेज के सभागार में भारतीय सांस्कृतिक निधि न्यास इन्टेक झॉसी चैप्टर के तत्वावधान में पुरूस्कार वितरण एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि डा० मनोज कुमार गौतम, विशिष्ट अतिथि डा० कीर्ति क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी एवं सन्तोष कुमार गुप्ता प्रबन्धक म०ल०ब०ई०कॉलेज तथा अध्यक्ष राजीव शर्मा, चेयरपर्सन रहे।
बाल कल्याण समिति ने भाषण प्रतियोगिता में प्रथम पुरूस्कार प्राप्त वंशिका सिंह भानी देवी गोयल इंटर कॉलेज, द्वितीय पुरुस्कार वंशिका बबेले म०ल०ब०ई० कॉलेज तथा तृतीय पुरूस्कार मुस्कान कुशवाहा नेशनल हाफिज सिद्दीकी इंटर कॉलेज को मेडल एवं प्रमाण पत्र वितरित किये। इसके अलावा प्रतियोगिता में सम्मिलित होनवाले सभी विद्यार्थियों को भी पुरूस्कार वितरित किये गये। इटैक की से विभिन्न क्षेत्रों में सराहनीय एवं उत्कृष्ट कार्य करने पर संस्था के वरिष्ठ सदस्यों मुकुन्द मेहरोत्रा, डा० एस० के० दुबे, डा० कल्पना शर्मा, श्रीमती परवीन खान एवं श्रीमती श्वेता दुबे को अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया। मुख्‍य अतिथि डा० मनोज कुमार ने बच्चो से अपनी ऐतिहासिक पहचान एवं गौश्रवशाली परम्परा से जुडने का आवाहन किया। विशिष्ट अतिथि डा० कीर्ति ने नयी पीढ़ी को अपनी विरासत के प्रति जागरूक करने एवं उनके अंदर अपने ऐतिहासिक गौरव को जानने की जिज्ञासा जगाने के लिए इंटैक को धन्यवाद किया।
अध्यक्षता कर रहे राजीव शर्मा ने इंटेक के माध्यम से बुन्देली संस्कृति इतिहास एवं पुरातत्व से युवा पीझी को जोड़ने हेतु कई कार्यक्रमों की घोषणा की। कार्यक्रम का संचालन अरविन्द कुमार ओझा एवं अंकिता पाठक ने संयुक्त रूप से किया। अंत में अरविन्द कुमार ओझा ने आभार प्रकट किया। इस अवसर पर विद्यालय के स्टाफ के०के० प्रजापति, अंकिता पाठक, प्रियंका महलटिया, विनय मिश्रा, जयप्रकाश सैनी, शुभम दुबे उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY