बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय में मनाई गई महाकवि अवधेश की जयंती

डॉक्टर सुमन राजे की पुस्तक रेत के घरोंदे का हुआ विमोचन

0
71

झाँसी। बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय झाँसी द्वारा आज महाकवि अवधेश की जयंती पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. मुकेश पाण्डेय ने कहा कि विद्यार्थियों को महाकवि अवधेश के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर शोध करना चाहिए. इस अवसर पर डॉक्टर सुमन राजे की पुस्तक रेत के घरोंदे का विमोचन किया गया।
श्रमणा महाकाव्य के रचयिता महाकवि अवधेश जी की जयंती समारोह के दूसरे सत्र में डॉ हरिओम पाठक के आतिथ्य में मंचासीन लोकेंद्र सिंह, सुदर्शन शिवहरे, डॉ कमलकांत मिश्रा, सी वी राय, साकेत सुमन चतुर्वेदी सहित सभी साहित्यकारों का स्वागत महाकवि के पुत्र अशोक श्रीवास्तव ने किया। इस अवसर पर अवधेश कवि की सुपुत्री श्रीमती चंद्रेलेखा श्रीवास्तव ने एसो नौनो गांव हमारो नामक गीत गाकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम का संचालन डॉ मनमोहन मनु और आभार हिंदी विभाग से डॉ सुनीता वर्मा ने किया।

LEAVE A REPLY