‘मोस्ट पॉपुलर इंडियन’ अवार्ड 2020 के खिताब से नवाजी गईं झांसी की भूमिका

0
1000

झांसी। असम बुक ऑफ रिकॉर्डस द्वारा आयोजित मोस्ट पॉपुलर इंडियन अवार्ड 2020 के कार्यक्रम में देश के विभिन्न जगहों से चुने चर्चित व्यक्तियों को उनके कार्य के ऊपर असम बुक ऑफ रिकॉर्ड्स एक सम्मान देने हेतु एक छोटा सा प्रयास पिछले साल से शुरू किया गया था। इस बार भी यह प्रयास जारी है।

इस को लेकर संस्‍था के पदाधिकारियों के अनुसार ऐसे लोगों जिन तक मीडिया पहुंच नहीं पाता है या खबर प्राप्त नहीं कर पाते हैं। उनको अनु प्रेरणा देने हेतु यह एक प्रयास है। किसी भी क्षेत्र में जिन लोगों ने समाज के हित के लिए लगातार कार्य किए हैं, उनको यह सम्मान दिया जाता है। इसी क्रम में झांसी उत्‍तर प्रदेश की भूमिका सिंह, जोकि काफी सारे सौन्‍दर्य के खिताब अपने नाम कर चुकी हैं और लगातार समाज सेवा करती आ रही है। भूमिका ने काफी सुंदरियों और बच्चों को फैशन के क्षेत्र में एक बड़ा प्लेटफार्म देने हेतु चेष्टा की है। उन्‍होंने बताया कि सोशल मीडिया के जरिए भी वह लॉक डाउन में भी पूरी तरह सक्रिय रही, जिसमें कई प्रेरक वीडियोज सोशल मीडिया पर साझा किये और उनके माध्यम से सकारात्मकता फैलाने और कोविड-19 से बचाव के उपाय बताने का प्रयास किया। इसके साथ ही हाल ही में उन्होंने कोविड-19 पर आधारित एक शॉर्ट मूवी ‘मुझे जीना है’ में भी लोगों को जागरूक करने का काम किया है। जरूरतमंद लोगों तक राशन किट पहुंचाई और कोरोनावायरस से बचने के सुझाव दिए। ऐसे में संस्‍था द्वारा भूमिका सिंह को एक जिम्मेदार भारतीय मानते हुए और सोशल मीडिया पर पापुलैरिटी बटोरने के लिए उन्हें असम बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में शामिल करते हुए मोस्ट पॉपुलर इंडियन अवार्ड से नवाजा गया। यह जानकारी अवार्ड मिलने के बाद भूमिका सिंह ने एशिया टाईम्‍स को दी। उनको अवार्ड मिलने पर उनके परिजनों और मित्रों द्वारा बधाई देते हुए उनके उज्‍जवल भविष्‍य की कामना की।

LEAVE A REPLY